उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सेना में महिला सैन्य पुलिस भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू - www.joinindianarmy.nic.in

भारतीय सेना में सैनिक जनरल ड्यूटी (महिला सैन्य पुलिस) की भर्ती के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है. इसके लिए अभ्यर्थी 20 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकती हैं.

सेना में महिला सैन्य पुलिस भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू
सेना में महिला सैन्य पुलिस भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

By

Published : Jun 17, 2021, 5:43 AM IST

लखनऊ: भारतीय सेना में सैनिक जनरल ड्यूटी (महिला सैन्य पुलिस) के एनरॉलमेंट के लिए भर्ती अधिसूचना www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है, जो 20 जुलाई तक खुला रहेगा.

ये योग्यताएं होना अनिवार्य

मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि सोल्जर जनरल ड्यूटी (महिला सैन्य पुलिस) के लिए साढ़ें 17 वर्ष से 21 वर्ष की आयु सीमा (एक अक्टूबर 2000 से एक अप्रैल 2004 के बीच जन्म), ऊंचाई 152 सेमी और वजन सेना चिकित्सा मानकों के अनुसार ऊंचाई और आयु के अनुरूप होना चाहिए.

उन्होंने बताया कि शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं/ मैट्रिक पास होना चाहिए जिसमें कुल 45% अंक और प्रत्येक विषय में 33% अंक हों. एक बार उम्मीदवारों का पंजीकरण समाप्त हो जाने के बाद, एक कट ऑफ सूची तैयार की जाएगी और प्रवेश पत्र केवल सीमित संख्या में अभ्यर्थियों को भरने के लिए आवश्यक रिक्तियों के अनुपात में जारी किए जाएंगे.

10वीं के अंक के आधार पर बनेगी कट ऑफ लिस्ट

पीआरओ ने बताया कि कट ऑफ मेरिट लिस्ट पहले 10वीं कक्षा में कुल अंकों के आधार पर तय की जाएगी. उसके बाद यदि समान अंक वाले अधिक उम्मीदवार हैं तो अधिक आयु के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.

बता दें कि सेना में महिला सैन्य पुलिस के लिए हर वर्ष 100 पदों पर भर्ती होती है. इसकी घोषणा पूर्व रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने की थी. सेना के एएमसी स्टेडियम में भर्ती रैली का आयोजन होता है, जिसमें उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड की बालिकाएं हिस्सा लेती हैं. यहां पर फिजिकल और मेडिकल होने के बाद सामान्य प्रवेश परीक्षा ली जाती है, उसमें सफल होने के बाद उनका चयन सैनिक जीडी की पोस्ट पर होता है.

इसे भी पढ़ें:यूपी पंचायत चुनाव में सपा पदाधिकारियों का हो रहा उत्पीड़न: पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details