उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: शारीरिक तापमान 99.4 से अधिक होगा, तो आइसोलेशन रूम में देनी होगी परीक्षा - यूपी राज्य केंद्रीय प्रवेश समिति की बैठक

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित एकेटीयू विवि में राज्य प्रवेश परीक्षा 2020 की केंद्रीय प्रवेश समिति की दूसरी बैठक हुई. जिसमें सभी केंद्रों पर सैनिटाइजेशन एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा कराए जाने का निर्णय लिया गया.

etv bharat
कुलपति की अध्यक्षता में ऑनलाइन हुई बैठक.

By

Published : Sep 3, 2020, 7:19 PM IST

लखनऊ:डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की यूपी राज्य प्रवेश परीक्षा 2020 की केंद्रीय प्रवेश समिति की दूसरी बैठक गुरुवार को हुई. कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई. बैठक में कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों के लिए स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का निर्धारण किया गया. इसके अंतर्गत परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजेशन एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों की थर्मल स्कैनिंग किए जाने का निर्णय लिया गया.

  • एकेटीयू में केंद्रीय प्रवेश समिति की ऑनलाइन हुई बैठक, कुलपति ने की अध्यक्षता
  • बैठक में हर परीक्षा केंद्र पर आइसोलेशन रूम बनाए जाने का लिया गया निर्णय
  • शारीरिक तापमान 99.4 से अधिक होने पर अभ्यर्थी आइसोलेशन रूम में देगा परीक्षा
  • प्रवेश परीक्षा के लिए यूपी सहित दूसरे राज्यों में बनाए गए कुल 207 परीक्षा केंद्र
  • सोशल डिस्टेंसिंग पालन के लिए हर शिफ्ट के बीच होगा एक घंटे का होगा अंतराल

    यूपीएसईई के समन्वयक प्रो. विनीत कंसल ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर आइसोलेशन रूम बनाए जाने की अनिवार्यता की गई है. उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्कैनिंग में जिन अभ्यर्थियों का शारीरिक तापमान 99.4 से अधिका होगा, ऐसे सभी अभ्यर्थियों की 15 मिनट बाद दोबारा थर्मल स्कैनिंग की जाएगी यदि शारीरिक तापमान 99.4 से अधिक होगा, तो अभ्यर्थी को आइसोलेशन रूम में परीक्षा देनी होगी. उन्होंने बताया कि आइसोलेशन रूम में तैनात कक्ष पर्यवेक्षक को पीपीई किट पहनना अनिवार्य होगा. परीक्षा केद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रत्येक शिफ्ट के मध्य एक घंटे का अंतराल रखा गया है.

प्रो. बंसल ने बताया कि परीक्षा की पहली पाली सुबह 9 बजे से शुरू होगी. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पहले पहुंचना होगा. इस बार कुल 207 परीक्षा केंद्र प्रदेश सहित अन्य राज्यों में बनाए गए हैं. दिल्ली, चंडीगढ़, देहरादून, पटना, मुम्बई, भोपाल, जयपुर, रांची, रुड़की, कलकत्ता को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा.

बैठक में विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा विभाग सुनील चौधरी, संयुक्त सचिव कृपा शंकर सिंह, विशेष सचिव न्याय, विश्वविद्यालय के कुलसचिव नन्द लाल सिंह, वित्त अधिकारी जीपी सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार, सीएएस के निदेशक प्रो. मनीष गौड़, आरईसी बांदा के निदेशक प्रो. एसपी शुक्ला, यूपीटीटीआई कानपुर के निदेशक प्रो. मुकेश कुमार सिंह, उप समन्वयक डॉ. सीता लक्ष्मी एवं अभिषेक नगर सहित अन्य सदस्यों ने ऑनलाइन हिस्सा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details