लखनऊ: प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों की ओर से मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को कराया गया. इस दौरान ऑनलाइन आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी गई.
निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. अमित भारद्वाज ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत प्रदेश के विश्वविद्यालयों, राजकीय महाविद्यालयों, अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों और स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में दैनिक रूप से छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए शपथ दिलाई गई. इसमें पुत्र और पुत्री के बीच भेदभाव न करने की प्रतिज्ञा ली गई. दरअसल, महिला शक्ति कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं को मार्शल आर्ट प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके अलावा मनोवैज्ञानिक परामर्श में भी छात्राएं हिस्सा ले रही हैं. निदेशक उच्च शिक्षा ने बताया कि इसके साथ ही बालिकाओं के योग, व्यायाम और उचित पोषण के प्रति जनजागरूकता अभियान भी प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों में चलाया जा रहा है.