उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कोरोना काल में ऑनलाइन सजी बकरा मंडी, बस एक क्लिक पर घर पहुंच रहे बकरे - कुर्बानी के बकरे

राजधानी लखनऊ मे बकरीद को देखते हुए इस बार बकरों की ऑनलाइन बिक्री की जा रही है. इसके लिए ऑनलाइन पशु बाजार वेबसाइट पर जाकर बकरे खरीदे जा सकते हैं.

कोरोना काल में ऑनलाइन सजी बकरा मंडी
कोरोना काल में ऑनलाइन सजी बकरा मंडी

By

Published : Jul 30, 2020, 2:21 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 3:01 PM IST

लखनऊ:कोरोना वायरस की महामारी के चलते इस साल बकरीद के मौके पर कुर्बानी के बकरों की ऑनलाइन खरीदारी ज़्यादा पसंद की जा रही है. वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मंडियों में लगने वाली भीड़भाड़ से बचने के लिये लोग कुर्बानी के लिये बकरे ऑनलाइन पशु बाजार वेबसाइट पर खरीद रहे हैं. इस वेबसाइट पर हर नस्ल के महंगे, सस्ते बकरे तौल के हिसाब से बस एक क्लिक पर आसानी से घर बैठे फ्री होम डिलीवरी के साथ खरीदे जा रहे हैं.

कोरोना काल में ऑनलाइन सजी बकरा मंडी

कोरोना काल के दौरान हर व्यापार की रफ्तार भले ही धीमी हो गयी है, लेकिन बकरीद के मौके पर सजी ऑनलाइन मंडी से लोग कुर्बानी के लिये बकरे खूब खरीद रहे हैं. राजधानी लखनऊ में पशु बाजार वेबसाइट उत्तर प्रदेश, बिहार समेत देश के 16 राज्यों में ऑनलाइन बकरों का कारोबार कर रहा है.

पशु बाजार के जिम्मेदार विनय का कहना है कि बकरीद के लिए बुकिंग में लोगों की पहली पसंद 25 से 35 किलों के बीच देसी बकरे हैं, जिसके ऑर्डर ज़्यादा मिल रहे हैं. इसके अलावा विनय ने बताया कि ऑर्डर बुक होने के बाद कुर्बानी के बकरों को फ्री होम डिलीवरी कस्टमर के घरों तक करी जाती है.

ऑनलाइन पशु बाजार के तहत जिंदा बकरे को तौलकर उसके दाम लगाए जाते हैं, जिसके तहत 350 रुपये प्रति किलो में ब्लैक बंगाल, 400 रुपये में बरबरी और 450 रुपये किलो के हिसाब से तोतापरी, जमनापारी बकरे उपलब्ध हैं. विनय बताते हैं कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लोग मंडियों की जगह ऑनलाइन बुकिंग इस साल ज़्यादा कर रहे हैं, जिसके चलते पिछले वर्षों के मुताबिक इस बार खरीद फरोख्त तीन गुनी हो गई है. ऑनलाइन पशु बाजार वेबसाइट ग्राहकों को उनके घर तक बकरे डिलीवर कर रही है, जिसके लिए अलग से अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जा रहा है.

Last Updated : Aug 19, 2020, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details