लखनऊ.जनता की सुविधा के लिए धीरे-धीरे परिवहन विभाग ऑफलाइन सेवाओं को ऑनलाइन में बदलने का काम कर रहा है. ड्राइविंग लाइसेंस के बाद अब वाहन से संबंधित सेवाओं को ऑनलाइन करने पर जोर है. कॉमर्शियल वाहन स्वामियों को चार तरह की सेवाओं के लिए अब आरटीओ कार्यालय आने की जरूरत नहीं होगी. हाल ही में आरटीओ कार्यालय ने कमर्शियल वाहनों के परमिट से संबंधित चार सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है. यह व्यवस्था सिर्फ लखनऊ के व्यवसायिक वाहनों के लिए शुरू की गई है.
आरटीओ की इस सुविधा से वाहन स्वामियों को राहत
अब तक व्यवसायिक वाहनों से संबंधित परमिट नवीनीकरण की सुविधा ही वाहन स्वामियों को ऑनलाइन मिल पा रही थी. बाकी सभी कामों के लिए व्यवसायिक वाहन स्वामियों को आरटीओ कार्यालय आकर काम कराना पड़ता था, लेकिन वाहन स्वामियों को राहत देते हुए अब लखनऊ आरटीओ कार्यालय ने चार और सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है, जिससे कमर्शियल वाहन मालिकों को काफी सहूलियत मिलेगी.
परमिट से जुड़े चार कार्यों के लिए अब आरटीओ जाने की जरूरत नहीं, लागू हुई नई व्यवस्था - lucknow
वाहन स्वामियों को राहत देते हुए अब लखनऊ आरटीओ कार्यालय ने चार और सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है. जिससे कमर्शियल वाहन मालिकों को काफी सहूलियत मिलेगी. इन सेवाओं में परमिट हस्तांतरण, डुप्लीकेट परमिट, परमिट रिप्लेसमेंट और परमिट निरस्तीकरण शामिल हैं.
इन सेवाओं में परमिट हस्तांतरण, डुप्लीकेट परमिट, परमिट रिप्लेसमेंट और परमिट निरस्तीकरण शामिल हैं. अभी तक सिर्फ रिनुअल परमिट की सुविधा ही ऑनलाइन मिलती थी. गौर करने वाली बात यह है कि यह सुविधा अभी लखनऊ आरटीओ कार्यालय में ही शुरू की गई है. परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब ज्यादातर सेवाएं ऑनलाइन हो गई हैं, जिससे जनता को काफी राहत मिल रही है.
आरटीओ में रजिस्टर्ड हैं लखनऊ के इतने व्यवसायिक वाहन
कुल व्यावसायिक वाहन: 1,30,165 हैं इसमें से
कृषि वाहन- 6488
ट्रक- 12,000
टैंकर -1000
चार पहिया (भारी वाहन)- 43,000
स्टेज कैरिज वाहन- 9,754
मोटर कैब (टैक्सी)- 22,000
ई रिक्शा- 24,000
लाइट मोटर टैक्सी (टेम्पो, ऑटो)- 8000