लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में कोरोना के चलते एमटेक, एमार्क, एम्फार्म, और एमयूआरपी की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा कराई गई. यूपीएसईई के समन्वयक प्रोफेसर विनीत कंसल ने बताया कि 2375 अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था.
लखनऊ: एकेटीयू में कराई गई ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा - उत्तर प्रदेश समाचार
लखनऊ के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में कई पाठ्यक्रमों की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई. प्रवेश परीक्षा में लगभग 1647 अभ्यर्थियों ने भाग लिया.
मंगलवार को संपन्न हुई प्रवेश परीक्षा में लगभग 1647 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. इस ऑनलाइन प्रोक्टर्ड एग्जाम की मॉनिटरिंग के लिए 100 से अधिक ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए थे, जिसके चलते ऑनलाइन परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न करवाई गई.
सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक यह ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई. प्रोफेसर विनीत कंसल ने बताया कि यूपीएसईई के बीटेक, बी फार्म ,बिआर्क, बीडेस, एमबीए, एमसीए, बीएचएमसीटी, बीएएफऐडी, बीएफए आदि पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा 20 सितंबर को होना निर्धारित किया गया है.