लखनऊ : भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस का मेंबरशिप प्रोग्राम हुआ. चुनाव की प्रक्रिया की घोषणा गुरुवार को की गई. साल 2017 में अंतिम बार उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस का चुनाव हुआ था. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस प्रदेश में अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए यूथ कांग्रेस की मेंबरशिप व चुनाव प्रक्रिया की घोषणा की गई. यह जानकारी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री व उत्तर प्रदेश के प्रभारी विनीत कंबोज ने पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी.
उन्होंने बताया कि 'यूथ कांग्रेस का चुनाव न केवल युवाओं को पार्टी जोड़ने के लिए है, बल्कि यहां नेता बनो और नेता चुनो की प्रक्रिया भी है. उन्होंने बताया कि मेंबरशिप और चुनाव की प्रक्रिया दोनों ही 22 सितंबर से शुरू हो रही है. इस चुनाव के लिए हमने उत्तर प्रदेश को तीन हिस्सों में बांटा है, जिसमें पहला पश्चिम उत्तर प्रदेश, दूसरा मध्य उत्तर प्रदेश और तीसरा पूर्वी उत्तर प्रदेश है. इन तीनों ही जगह प्रदेश प्रभारी, जिला प्रभारी व विधानसभा प्रभारी का चुनाव किया जाएगा. तीनों ही भागों में 6-6 मंडल उन में आने वाले जिलों और विधानसभा को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि इस चुनाव में वह भी प्रत्याशी केवल एक पद पर ही चुनाव लड़ सकता है.'