उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के राजकीय विद्यालयों में ऑनलाइन शिक्षा शुरू करने में मदद करेगा आईआईटी कानपुर - ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा

ऑनलाइन रूरल एजुकेशन इनीशिएटिव कार्यक्रम के तहत कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा का कार्यक्रम तैयार किया है. इस कड़ी में यूपी के 10 राजकीय विद्यालयों में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को विज्ञान एवं गणित के संबंधित ऑनलाइन शिक्षा दी जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 15, 2023, 5:20 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के 10 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में ऑनलाइन रूरल एजुकेशन इनीशिएटिव कार्यक्रम के तहत कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान किया जाएगा. आईआईटी कानपुर के माध्यम से शुरू किए गए इस प्रोग्राम के तहत पहले चरण में प्रदेश के 10 राजकीय विद्यालयों में ग्रामीण विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था की शुरुआत की गई है.

उत्तर प्रदेश के अपर परियोजना निदेशक माध्यमिक शिक्षा अभियान विष्णु कांत पांडे ने बताया कि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने सोमवार को इस योजना की शुरुआत की है. इसके तहत राजकीय सैनिक स्कूल सरोजनी नगर में ग्रामीण विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने के लिए आईआईटी कानपुर के द्वारा संचालित प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम के तहत आईआईटी कानपुर के वॉलिंटियर्स के माध्यम से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को विज्ञान तथा गणित के विश्व स्तरीय कक्ष उपलब्ध कराना है. इन कक्षाओं को ऑनलाइन संचालित किया जाएगा. इन कक्षाओं में विद्यार्थी इंटरएक्टिव माध्यम से शिक्षकों से प्रश्न पूछ सकेंगे.

उन्होंने बताया कि यह कक्षाएं यूट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध रहेंगी. जिसे विद्यार्थी अवकाश के समय भी देख सकेंगे. सभी कक्षाओं का संचालन हिंदी माध्यम में होगा. इन कक्षाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी विज्ञान एवं गणित के संबंधित नवीन जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे. विद्यालय में इन कक्षाओं को समाहित करने के लिए अलग से समय सारणी तैयार की जाएगी. जिससे विद्यालय के अधिक से अधिक विद्यार्थी इस कार्यक्रम में लाभान्वित हो सकेंगे.

यह भी पढ़ें : भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 का सेमीफाइनल जीता, अब फाइनल की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details