लखनऊ:परिवहन विभाग की तरफ से ड्राइविंग लाइसेंस आवेदकों के लिए राहत वाली खबर है. लॉकडाउन के पहले जिन आवेदकों ने ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी आवेदन करके 25 मार्च से लेकर 25 मई के बीच टाइम स्लॉट लिया था, उन आवेदकों के टाइम स्लॉट में बदलाव किया जाएगा.
लखनऊ: 26 मई से मोबाइल पर मैसेज भेजकर बुलाए जाएंगे डीएल आवेदक - सोशल डिस्टेंसिंग
राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन से पहले जिन लोगों ने ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी आवेदन किए थे, उनको 26 मई से आरटीओ ऑफिस बुलाने के लिए मोबाइल पर एसएमएस भेजा जाएगा.
संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) संजय तिवारी ने बताया कि 26 मई से आवेदकों के मोबाइल नंबर पर ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी एसएमएस जाएगा. इसमें आवेदकों के लिए नई तारीख तय करते हुए संबंधित आरटीओ ऑफिस बुलाया जाएगा. लॉकडाउन के दौरान जिन आवेदकों के लाइसेंस की वैधता खत्म हो गई है. ऐसे आवेदकों से जल्द ही ऑनलाइन आवेदन लिए जाने की तारीख तय की जाएगी.
इसके अलावा परिवहन आयुक्त की ओर से जारी किए गए डीएल संबंधित दिशा-निर्देश प्रदेश के आरटीओ कार्यालयों को भेज दिया गया है. इस पत्र में 26 मई से तीन चरणों में टाइम स्लॉट के मुताबिक आवेदकों को आरटीओ कार्यालय पहुंचकर डीएल के संबंधित फॉर्मेलिटी फील करनी होगी. कार्यालय परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए हर कार्य दिवस में तीन पालियों में आवेदक आरटीओ कार्यालय पहुंचेंगे. प्रथम पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक, दूसरी पाली 12:30 बजे से 2:30 बजे तक और तीसरी पाली दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगी. एक तिहाई आवेदकों को टाइम स्लॉट देकर एक दिन में बुलाया जाएगा.