लखनऊ: लविवि की तरफ से अगस्त माह में आयोजित की गई उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा B.Ed 2020-22 की काउंसलिंग 19 नवंबर को प्रारंभ हो गई. गुरुवार को पहले ही दिन शाम 5:00 बजे तक लगभग 11 हजार अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराकर काउंसलिंग शुल्क भी जमा कर दिया. परीक्षा की राज्य समन्वयक प्रोफेसर अमिता बाजपेई ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा B.Ed 2020 -22 के रैंक धारक अभ्यार्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर लॉगिन करके काउंसलिंग हेतु अपना पंजीकरण कराकर काउंसलिंग शुक्ल जमा कर महाविद्यालय चुन सकते हैं. ऑनलाइन ऑफ केंपस काउंसलिंग का विस्तृत कार्यक्रम लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
प्रोफेसर अमिता बाजपेई ने बताया कि, कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए अभ्यर्थियों और शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्देनजर B.Ed प्रवेश काउंसिलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है और इसे सहज बनाने का भरपूर प्रयत्न किया गया है. NEET और payment gateway द्वारा शुल्क संग्रहण को सरलतम बनाने का प्रयास किया गया है.
B.Ed की ऑनलाइन काउंसलिंग, पहले दिन 11 हजार अभ्यर्थियों ने कराया पंजीकरण
लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की गई उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा B.Ed 2022 की काउंसलिंग 19 नवंबर से शुरू हुई. पहले दिन लगभग 11 हजार अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराया.
राज्य समन्वयक अमिता बाजपेई.
राज्य समन्वयक अमित बाजपेई ने अभ्यर्थियों को सलाह की कि, चॉइस फिलिंग प्रक्रिया में महाविद्यालय चयन के पूर्व वेबसाइट पर उपलब्ध महाविद्यालयों की सूची से अपनी पसंद के B.Ed महाविद्यालय के कोड नोट कर लें तथा उन्हें अपनी रूचि के क्रम में अधिकाधिक संख्या में भरे जिसमें वे वांछित महाविद्यालय में प्रवेश कर सकें.