लखनऊ: 21 जून को दुनियाभर में 7वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (7th international yoga day) मनाया जाएगा. भारत सरकार ने भी योग दिवस (yoga day) को लेकर गाइडलाइन राज्यों को भेज दी है. उत्तर प्रदेश में भी इस बार योग दिवस को लेकर जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. इस बार योग दिवस की थीम (yoga day theme) 'योग के साथ रहें, घर पर रहें' रखी गई है. योग दिवस की थीम घर पर रहने का संदेश देती नजर आ रही है. कोरोना की वजह से इस बार योग दिवस के दिन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही योग किया जाएगा. इस बार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मनाए जाने वाले दिवस में 'योगी संग योगा' (yogi sangh yoga) नया रंग भरेगा. इसके तहत विजेता प्रतिभागियों को इनाम भी मिलेगा.
केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय(ministry of ayush ) ने सभी राज्यों को 'योग दिवस' की गाइडलाइन भेज दी हैं. कोविड की वजह से इस बार भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही योग होगा. सभी दफ्तर, संस्थान और आमजन 'आयुष कवच एप'(ayush kavach app) से जुड़कर योग करेंगे. इस दौरान विभिन्न माध्यमों से प्रसारण भी किया जाएगा, जिसे देखकर लोग घर से भी योग कर सकेंगे. योग उत्सव सुबह साढ़े छ्ह बजे शुरू होगा.
यूपी में हर उम्र को योग से जोड़ने की पहल
कोविड की वजह से यूपी में भले ही 21 जून को स्थलीय बड़े आयोजन नहीं हो रहे हों, मगर सरकार ने डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों को योग से कनेक्ट करने की पूरी तैयारी की है. हर आयु वर्ग को जोड़ने की नायाब पहल की है. इसके लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा. आयुष कवच एप (ayush kavach app) से 20 लाख लोगों को जोड़ा गया है. इसके अलावा 185 योग वेलनेस सेंटर पर 11 मई से ऑनलाइन ट्रेनिंग भी शुरू कर दी गई है. इसके अलावा 10 और सेंटर भी जल्द खुल जाएंगे. इन सेंटरों पर हर रोज 5 से 6 हजार लोग योग के गुर सीख रहे हैं.
सीएम को टैग करें और जीते 51 हजार
आयुष सोसायटी (ayush society) यूपी के कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद शर्मा के मुताबिक, राज्य में 'योगा डे चैलेंज' आयोजित किया जाएगा. इसमें राज्य और जिला स्तर पर प्रतियोगिताएं होंगी. इसके लिए पुरुष, महिला, योग पेशेवर की अलग-अलग श्रेणी रखी गई है. इसमें भी बच्चे, युवा, वयस्क, वरिष्ठ नागरिकों का अलग-अलग ग्रुप होगा. यह लोग योगाभ्यास वीडियो प्रतियोगिता, योग कला प्रतियोगिता और योग क्विज प्रतियोगिता में भाग ले सकते है. इस वीडियो प्रतियोगिता में योग करते हुए अपना वीडियो बनाना होगा. जिसे #BeWithyogaBeAtHome,#YogawithCMyogi#Yogawithayushup,#IDy2021 हैश टैग का प्रयोग करना होगा. इसके साथ ही आयुष सोसायटी यूपी के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करना होगा. वीडियो प्रतियोगिता में 501 रुपये से लेकर 51,000 रुपये तक का इनाम रखा गया है. यह प्रतियोगिता जिला और राज्य स्तर पर होगी. इसका विस्तृत ब्योरा आयुष कवच एप पर उपलब्ध है.
विभिन्न प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग दिवस चैलेंज के तहत 'योग वीडियो प्रतियोगिता', 'योग कला प्रतियोगिता' तथा 'योग क्विज प्रतियोगिता' का आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिताओं के सम्बन्ध में प्रिंट, इलेक्ट्राॅनिक तथा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा. 'योग वीडियो प्रतियोगिता' के अन्तर्गत राज्य व जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. प्रतियोगिता के तहत महिला, पुरुष और योग पेशेवर की तीन पुरस्कार श्रेणियां होंगी. प्रत्येक श्रेणी में पांच वर्ष से 18 वर्ष के बच्चे, 18 वर्ष से 40 वर्ष के युवा, 40 वर्ष से 60 वर्ष के वयस्क और 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक सम्मिलित हो सकेंगे. प्रतियोगिता के तहत राज्य स्तर पर हर श्रेणी के प्रत्येक वर्ग में कम से कम 500 तथा जिला स्तर पर 50 प्रतिभागियों का पंजीकरण कराया जाना आवश्यक है.
योग कला और क्विज प्रतियोगिता
'योग कला प्रतियोगिता' के तहत योग तथा भारतीय सांस्कृतिक विरासत पर एक पेंटिंग, पोस्टर या स्केच बनाकर ऑनलाइन जमा करना होगा. सर्वश्रेष्ठ रचनात्मक कला को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. चयनित कला कृति को सार्वजनिक पोर्टल पर प्रकाशित किया जाएगा. 'योग क्विज प्रतियोगिता' 21 जून को ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. प्रतिभागियों को 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर देने के लिए 30 मिनट का समय दिया जाएगा. सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. प्रतियोगिता योग, पर्यावरण एवं वर्तमान परिवेश में रोगों के उपचार में घरेलू औषधियों के उपयोग पर आधारित होगी.