लखनऊ: राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश भर के यूपी बोर्ड के स्कूलों में जल्द ही ऑनलाइन क्लासेस की शुरुआत की जाएगी. शिक्षकों को घर से ऑनलाइन ही क्लासेस का संचालन करना होगा. माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी किए गए हैं. प्रदेशभर के सभी संयुक्त शिक्षा निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक समेत अन्य अधिकारियों को तत्काल इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
माध्यमिक स्कूलों में शुरू होंगी ऑनलाइन क्लासेस, घर से पढ़ाएंगे शिक्षक - secondary education council uttar pradesh
राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश भर के यूपी बोर्ड के स्कूलों में जल्द ही ऑनलाइन क्लासेस की शुरुआत की जाएगी. शिक्षकों को घर से ऑनलाइन ही क्लासेस का संचालन करना होगा. माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं.
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा.
ऑनलाइन चलानी होगी कक्षाएं
माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से अभी तक कक्षाएं शुरू करने की कोई तिथि नहीं बताई है, लेकिन जारी किए गए आदेश में जल्द से जल्द कार्रवाई करने को कहा गया है. इसके तहत शिक्षकों को ई-लर्निंग या दूसरे डिजिटल माध्यम जैसे व्हाट्सएप की मदद से कक्षाओं का संचालन करना होगा.
ये भी पढ़ें:यूपी पुलिस SI भर्ती 2021ः एसआई के 9534 पदों के लिए आवेदन की डेट बढ़ी
जिला स्तर पर करनी होगी यह कार्रवाई:
- प्रत्येक जनपद में जिला विद्यालय निरीक्षक, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा संचालित समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाना होगा.
- प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाचार्य की तरफ से समस्त अध्यापकों का व्हाटसएप ग्रुप बनाया जाएगा.
- प्रत्येक विद्यालय के समस्त अध्यापकों एवं छात्रों के युक्तियुक्त कक्षावार एवं विषयवार व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए.
- इसके अतिरिक्त ऑनलाइन कक्षाओं के लिए स्वयंप्रभा चैनल, ई-ज्ञानगंगा व अन्य माध्यमों से भी व्यवस्था सुनिश्चित जाए व उसका निरंतर अनुश्रवण कर प्रभावी संचालन किया जाए.