उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी के डिग्री कॉलेजों में ऑनलाइन चलेंगी कक्षाएं, जिला प्रशासन ने जारी किया निर्देश - लखनऊ में कोरोना का असर

कोरोना संक्रमण के बीच राजधानी के डिग्री कॉलेजों के शिक्षक और छात्र लगातार ऑफलाइन क्लासेस बंद करने और ऑनलाइन संचालित किए जाने की मांग कर रहे थे. इनकी मांग को देखते हुए सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित किए जाने की अनुमति दी गई है.

Etv bharat
लखनऊ

By

Published : Apr 6, 2021, 4:54 AM IST

लखनऊ : राजधानी के सभी डिग्री कॉलेजों में अब ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जाएगा. कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सोमवार को यह निर्देश जारी किए हैं. बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय में पहले ही आगामी 10 अप्रैल तक कक्षाएं ऑनलाइन संचालित किए जाने के आदेश जारी हो चुके हैं.

शिक्षक और छात्रों की थी मांग

लखनऊ विश्वविद्यालय संयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ और छात्रों की ओर से लगातार महाविद्यालयों को बंद किए जाने की मांग की जा रही थी. कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा होने के बावजूद प्रशासन की ओर से इस संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया था. इसको लेकर छात्रों और शिक्षकों में काफी नाराजगी भी थी.


शिक्षक घर से लेंगे ऑनलाइन कक्षाएं

शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडे ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश के बाद मंगलवार से सभी महाविद्यालयों में कक्षाओं का ऑनलाइन संचालन किया जाएगा. उन्होंने साफ किया कि इस दौरान शिक्षक भी महाविद्यालय नहीं जाएंगे. वह भी अपने घर से ही ऑनलाइन कक्षाएं लेंगे. डॉ. मनोज पांडे ने बताया कि बीते दिनों राजधानी के कई महाविद्यालयों में शिक्षकों के कोरोना संक्रमित होने के मामले सामने आए हैं.


परीक्षा पर 11 के बाद होगा फैसला

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पहले ही 6 अप्रैल से प्रस्तावित सेमेस्टर परीक्षाओं को टालने की घोषणा की जा चुकी है. यह परीक्षा कब और कैसे होगी, इस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने 11 अप्रैल तक का समय लिया है.

इसे भी पढ़ें -प्राइमरी स्कूल के बच्चों को ड्रेस के लिए खाते में पैसा भेजेगी सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details