उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय में 10 अप्रैल तक चलेंगी ऑनलाइन क्लासेज - एलयू में 10 अप्रैल तक चलेंगी आनलाइन क्लासेस

लखनऊ विश्वविद्यालय ने 10 अप्रैल तक ऑनलाइन क्लासेज संचालित करने का निर्देश जारी किया है. वहीं, सेंट्रलाइज्ड प्रवेश की प्रक्रिया में कॉलेजों से जुड़ने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है.

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय

By

Published : Apr 1, 2021, 10:35 PM IST

लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय में आगामी 10 अप्रैल तक ऑनलाइन क्लासेज संचालित की जाएगी. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से गुरुवार को यह निर्देश जारी किए गए हैं. इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र लिखकर भी सूचना भेजी गई है. जबकि आगामी 6 अप्रैल से प्रस्तावित सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. वहीं छात्रों की ओर से लगातार परीक्षा टालने की मांग की जा रही है.

एलयू परिसर में होगे टेस्टिंग
विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिसर और छात्रावास में रहने वाले शिक्षक, छात्र-छात्राओं, कर्मचारी और अधिकारियों को कोविड-19 की जांच कराने का फैसला लिया है. लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को प्रॉक्टर कार्यालय के सामने ग्राउंड में कोविड-19 की जांच कराने की व्यवस्था की गई है. इच्छुक शिक्षक सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक पहुंचकर जांच करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-LU के शिक्षकों ने दी नसीहत, संक्रमण काल में परीक्षा कराने से पहले एक बार सोच लें

सेंट्रलाइज्ड दाखिले में शामिल होने की तिथि बढ़ी
लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा शुरू की गई सेंट्रलाइज्ड प्रवेश की प्रक्रिया में कॉलेजों से जुड़ने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. पहले यह आवेदन 31 मार्च तक लिए जाएंगे. अब इसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई है. प्रक्रिया में शामिल होने के इच्छुक कॉलेजों को निर्धारित शुल्क के साथ संपर्क करने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details