लखनऊ: कानपुर, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी व रायबरेली क्षेत्र के यात्रियों के लिए भारत दर्शन ट्रेन (Bharat Darshan Train) में बुकिंग शुरू हो चुकी है. इस यात्रा में जगन्नाथपुरी, गंगासागर, गया, बैद्यनाथ मन्दिर के दर्शन के अलावा अयोध्या में रामलला और काशी विश्वनाथ कॉरीडोर वाराणसी शामिल हैं.
रेलवे ने पहले दो ट्रेन भारत दर्शन के लिए शुरू की थी, दोनों की बुकिंग बहुत तेजी से पूरी हो गई. आईआरसीटीसी ने क्षेत्रवासियों की तीर्थ यात्रा के प्रति झुकाव को देखते हुए यह निर्णय लिया है. कि मार्च माह में होली के बाद एक और ट्रेन 21 मार्च से 30 तक शुरू की जायेगी. यात्रा का मुख्य आर्कषण अयोध्या में राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, सरयू आरती, काशी विश्वनाथ मंदिर (वाराणसी), बैद्यनाथ मन्दिर (जसीडीह), गंगासागर, काली मंदिर (कोलकाता), पुरी में जगन्नाथ मन्दिर व कोणार्क मन्दिर, गया में विष्णुपाद मन्दिर आदि धार्मिक स्थल हैं. यात्रा का पैकेज 09 रात्रि व 10 दिन का हैै. इस पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति मा़त्र 9450/-रूपये है.
ट्रेन में बैठने की सुविधा आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर व लखनऊ से मिलेगी. इस पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, स्थानीय यात्रा बसों से व धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था इत्यादि सम्मिलित हैं. आईआरसीटीसी उक्षे लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि भारत दर्शन यात्रा के दौरान हाइजिन के हाई स्टैंडर्ड रखे जाते हैं. साथ ही कोविड सेफ्टी प्रोटेकॉल के विभिन्न उपायों का अनुपालन करते हुए यात्रा करायी जाती है.