लखनऊ: पालीटेक्निक संस्थाओं में दाखिले (admission in polytechnic) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्राविधिक शिक्षा परिषद ने अंतिम तिथि 1 मई से बढ़ाकर 15 मई कर दी है. यह जानकारी रविवार को परिषद के सचिव राम रतन ने दी. उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. अब आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 01 मई से बढ़ाते हुए 15 मई तय की गई है.
निर्धारित अंतिम तिथि के बाद आनलाइन आवेदन करना सम्भव नहीं होगा. प्रवेश परीक्षा से सम्बन्धित जानकारियां परिषद की वेबसाइट https://jeecup.admissions.nic.in पर उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि इसमें परिषद से सम्बद्ध सभी सरकारी और प्राइवेट पालीटेक्निक संस्थाओं में चल रहे विभिन्न पाठ्यक्रम ग्रुप में प्रवेश के लिए वर्ष 2023 की आनलाइन और सीबीटी प्रवेश परीक्षाएं 01 से 05 जून तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित कराई जा रही हैं.