उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAT 2021: ऑनलाइन आवेदन शुरू, 28 नवंबर को होगी परीक्षा - लखनऊ न्यूज

देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले के लिए प्रस्तावित कॉमन एडमिशन टेस्ट 2021 (CAT)  के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कैट 2021 की परीक्षा का आयोजन आगामी 28 नवंबर को किया जाएगा.

CAT 2021.
CAT 2021.

By

Published : Aug 4, 2021, 5:23 PM IST

लखनऊ: देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले के लिए प्रस्तावित कॉमन एडमिशन टेस्ट 2021 (CAT) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कैट 2021 की आधिकारिक वेबसाइट www.iimcat.ac.in पर जाकर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. कैट 2021 की परीक्षा का आयोजन आगामी 28 नवंबर को किया जाएगा. कैट का आयोजन देश के 158 शहरों में किया जाएगा. इस बार की प्रवेश परीक्षा का आयोजन आईआईएम अहमदाबाद की तरफ से किया जा रहा है.

कैट के माध्यम से देश के बीच आईआईएम समेत 1000 से ज्यादा बिजनेस स्कूलों में दाखिले लिए जाते हैं. आईआईएम के अलावा आईआईटी मुंबई, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी मद्रास समेत कई बड़े बिजनेस स्कूल में भी इसी परीक्षा के माध्यम से दाखिले लिए जाते हैं.

इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में भी ताउम्र मान्य होगा टीईटी प्रमाण पत्र, जल्द फैसले की उम्मीद

यह है दाखिले का कार्यक्रम

  • 4 अगस्त से ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई है.
  • 15 सितंबर शाम 5:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
  • 27 अक्टूबर शाम 5:00 बजे से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.
  • 28 नवंबर को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
  • जनवरी 2022 के दूसरे सप्ताह में प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी किए जाएंगे.

अभ्यर्थी इनका रखें विशेष ध्यान

अभ्यर्थी आवेदन के दौरान एक ईमेल आईडी और फोन नंबर सुरक्षित रखें. इन्हीं पर सारी सूचनाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

यह है पंजीकरण शुल्क

एससी एसटी और विकलांग वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1100 रुपये निर्धारित किया गया है.

अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 2200 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा.

हेल्पलाइन

CAT वेबसाइट : www.iimcat.ac.in

हेल्पलाइन नंबर : 18002101088

ABOUT THE AUTHOR

...view details