उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इग्नू बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानें कैसे भरें फॉर्म

इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने बीएड पाठ्यक्रम के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इग्नू लखनऊ कार्यालय की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशिका डॉ. मनोरमा सिंह ने बताया कि बीएड पाठ्यक्रम सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की अन्तिम तिथि 17 अप्रैल 2022 निर्धारित की गयी है.

ignou, bed admission  Lucknowlatest news  Lucknow latest news  etv bharat up news  इग्नू बीएड पाठ्यक्रम  प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन  ऑनलाइन आवेदन शुरू  जानें कैसे भरें फॉर्म  Online application starts  starts for admission in IGNOU  IGNOU B.Ed course  इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय  वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशिका डॉ. मनोरमा  इग्नू बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश
ignou, bed admission Lucknowlatest news Lucknow latest news etv bharat up news इग्नू बीएड पाठ्यक्रम प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑनलाइन आवेदन शुरू जानें कैसे भरें फॉर्म Online application starts starts for admission in IGNOU IGNOU B.Ed course इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशिका डॉ. मनोरमा इग्नू बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश

By

Published : Mar 28, 2022, 1:01 PM IST

लखनऊः इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय(IGNOU) ने बीएड पाठ्यक्रम के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इग्नू लखनऊ कार्यालय की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशिका डॉ. मनोरमा सिंह ने बताया कि बीएड पाठ्यक्रम सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की अन्तिम तिथि 17 अप्रैल 2022 निर्धारित की गयी है. सभी बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू की वेबसाइट पर जाकर आवेदर कर सकते हैं. बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए फीस 1000 रुपये है. फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम किया जा सकता है.

वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशिका डॉ. मनोरमा सिंह ने बताया कि कार्यरत अध्यापक (जिन्होंने रेग्यूलर मोड से एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त डिप्लोमा, जो कि प्रारम्भिक अध्यापक शिक्षा में किया गया है ) आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए स्नातक अथवा परास्नातक न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो. आरक्षित श्रेणी के विद्यार्थियों को न्यूनतम प्रतिशत में 5 प्रतिशत अंको की छूट है. यदि अभ्यर्थी ने इन्जीनियरिंग में स्नातक किया है, तो कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

इसे भी पढ़ें - Karnataka SSLC 10th Exams 2022: कर्नाटक बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं शुरू, हिजाब की अनुमति नहीं

सहायक क्षेत्रीय निदेशिक, इग्नू डॉ. रीना कुमारी ने बताया कि क्षेत्रीय कन्द्र, लखनऊ के अन्तर्गत बीएड कार्यक्रम जय नारायण पीजी कॉलेज, लखनऊ में संचालित है. अभ्यर्थी इग्नू बीएड प्रवेश परीक्षा का पैटर्न जानने के लिए इग्नू की वेबसाइट पर जाकर पूर्व वर्षां के प्रश्न-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं, लखनऊ विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए दो अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. आवेदन मई तक लिए जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details