उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: विश्वकर्मा श्रम योजना के लिए शुरू हुआ ऑनलाइन आवेदन - विश्वकर्मा श्रम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन

उत्तर प्रदेश सरकार ने विश्वकर्मा श्रम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किया है. इसके पहले आवेदन करने के लिए आवेदक को उद्योग विभाग के ऑफिस जाकर आवेदन करना होता था.

विश्वकर्मा श्रम योजना के लिए शुरू हुआ ऑनलाइन आवेदन
विश्वकर्मा श्रम योजना के लिए शुरू हुआ ऑनलाइन आवेदन

By

Published : Sep 18, 2020, 5:38 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नेस्थानीय दस्तकारों और कारीगरों के विकास के लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की शुरुआत की थी. गांव, कस्बों और शहरों में बड़ी संख्या में रहने वाले परम्परागत पेशे से जुड़े हुनरमंदों के लिए यह योजना चलाई गई थी. अब यह योजना इन लोगों के लिए संजीवनी साबित हो रही है. इस योजना से सबसे ज्यादा कुम्हार, लोहार और करीब 7 अन्य जातियों को इसका लाभ मिल रहा है.

इस योजना में चयनित लोगों को विशेषज्ञों द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है. ट्रेनिंग के दौरान इन सभी लोगों 250 रुपये रोज दिया जाता है. यह रुपये डायरेक्ट इनके खातों में जाता है. ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले लोगों को उनके पेशे से जुड़ा उन्नत किट भी प्रदान किया जाता है. इस योजना के तहत यदि कोई भी अपने काम का विस्तार करना चाहता है तो उसे मुद्रा और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत सरकार लोन भी दिलाने में मदद की जाती है.

इस बार इस योजना में लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पहले आवेदन करने के लिए लोगों को उद्योग विभाग के ऑफिस आकर करना होता था, लेकिन अब इस बार से ऑनलाइन आवेदन शुरू किए गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details