उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UPTET: आवेदन आज से शुरू, फॉर्म भरने से पहले इन तीन बातों का जरूर रखें ध्यान

उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET) 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू हो गए हैं. परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम भी घोषित किया जा चुका है.

शिक्षक पात्रता परीक्षा
शिक्षक पात्रता परीक्षा

By

Published : Oct 7, 2021, 1:38 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET) 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू हो गए हैं. परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम भी घोषित किया जा चुका है. अगर आप ऑनलाइन आवेदन करने जा रहे हो तो इन तीन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.

इन तीन बातों का रखना होगा ध्यान

आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही लिए जाएंगे. https://updeled.gov.in/ पर जाकर आप आवेदन कर सकेंगे. आपको सिर्फ एक ही आवेदन करना है. अगर आप प्राइमरी और अपर प्राइमरी दोनों स्तर की परीक्षा देना चाहते हैं, तब भी आवेदन एक ही करेंगे. शुल्क दोनों परीक्षाओं का जमा करना होगा. ध्यान रखें, आवेदन के दौरान जो भी सूचना भरें उसको अंतिम रूप से देखने के बाद ही सेव करें. परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि आवेदन पत्र में सुधार का आगे कोई मौका नहीं मिल पाएगा.

यह है प्रस्तावित कार्यक्रम

आगामी 7 अक्टूबर से परीक्षा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी. 25 अक्टूबर तक आवेदन लिए जाएंगे. 26 अक्टूबर तक परीक्षा शुल्क जमा करने का मौका दिया गया है. अभ्यर्थी 27 अक्टूबर तक आवेदन की प्रक्रिया पूरी करके आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल सकेंगे. 17 नवंबर को वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे. इसके संबंध में समाचार पत्रों में भी सूचना जारी की जाएगी. 28 नवंबर को दो पाली में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा दोपहर 10 बजे से 12:30 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे के बीच होगी. 2 दिसंबर को पात्रता परीक्षा के प्रश्न पत्रों की उत्तरमाला जारी की जाएगी. इस पर 6 दिसंबर तक आपत्तियां भी प्राप्त की जाएंगी. आयोजन के 1 महीने के बाद यानी 28 दिसंबर को पात्रता परीक्षा के नतीजे जारी किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें:सीएम योगी ने चंदौली में मेडिकल कॉलेज सहित 144 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

हजारों छात्र-छात्राएं पहले हो जाएंगे बाहर

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से यूपीटीईटी 2021 के आवेदन के लिए सिर्फ 20 दिन का समय दिया गया है. डीएलएड समेत कई राज्य विश्वविद्यालयों की तरफ से अभी तक अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम तक घोषित नहीं किए गए. नतीजे उपलब्ध न होने की स्थिति में यह छात्र-छात्राएं आवेदन ही नहीं कर पाएंगे. ऐसे में इन हजारों अभ्यर्थियों को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details