उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

MBBS परीक्षाओं की स्क्रूटनी के लिए 28 जनवरी तक करे आवेदन - TS Mishra Medical College

लखनऊ के टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की परीक्षाएं आयोजित हुई थीं. परीक्षा फल को देखते हुए विश्वविद्यालय ने स्क्रूटनी के आवेदन के लिए 28 जनवरी तक का समय दिया है.

Dr. Shakuntala Misra National Rehabilitation University
टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज

By

Published : Jan 25, 2021, 8:48 PM IST

लखनऊ: राजधानी के मोहान रोड स्थित डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विद्यालय से टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल संबद्ध है. सितंबर-अक्टूबर 2020 में एमबीबीएस की परीक्षाएं आयोजित हुई थीं. परीक्षा फल को देखते हुए विश्वविद्यालय ने स्क्रूटनी के आवेदन के लिए 28 जनवरी तक का समय दिया है. विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इस लिंक पर करें आवेदन

कुलसचिव अमित कुमार सिंह के अनुसार विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://dsmru.up.nic.in पर प्रदर्शित हो रहे लिंक https://govexams.com/dsnru/login.aspx के माध्यम से नामांकन संख्या अनुक्रमांक भरकर आवेदन करना होगा. स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 जनवरी तक विद्यार्थी भर सकते हैं. स्कूटनी भरने वाले विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन की स्वहस्ताक्षरित प्रति अपनी संस्था में जमा करना होगा और एक प्रति अपने पास रिकॉर्ड के लिए रख सकते हैं.

एमबीबीएस सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 30 जनवरी से 6 फरवरी तक

डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय से संबंधित मिश्रा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में संचालित एमबीबीएस पाठ्यक्रम की सप्लीमेंट्री परीक्षा 30 जनवरी से 6 फरवरी तकहोंगी. इस परीक्षा में भाग लेने के लिए संबंधित अर्ह विद्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरना होगा.

इस खाते में जमा होगा शुल्क

उन्होंने बताया कि विद्यार्थी स्क्रूटनी के लिए प्रति प्रश्न पत्र निर्धारित शुल्क 500 रुपये जमा करने होंगे. इसके लिए बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा मोहान रोड में डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के नाम से संचालित खाता संख्या 36510100000025 (IFSC-BARBOMOHAAN) में आरटीजीएस/एनईएफटी के माध्यम से जमा करना होगा. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सबमिशन की किसी भी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर 8737036906 कल विद्यार्थी संपर्क कर सकते हैं. पूरी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details