उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 28 जनवरी तक - अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया

यूपी में बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख 28 जनवरी कर दी गई है. पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 जनवरी थी.

online application, in-house transfer, transfer of teachers, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन, बेसिक शिक्षा परिषद, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी
शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 28 जनवरी तक.

By

Published : Jan 17, 2020, 11:46 PM IST

लखनऊ: बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 28 जनवरी कर दी गई है. बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने बताया कि ऑनलाइन आवेदनों के सत्यापन का कार्य पूरा करने के बाद पूर्व निर्धारित समय सारणी के अनुसार स्थानांतरण किए जाएंगे.

शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ी.
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित किए जाने वाले विद्यालयों में अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया जारी है. अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 दिसंबर से शुरू की गई थी. पारस्परिक स्थानांतरण आवेदन 20 जनवरी 2020 तक ऑनलाइन किए जाने थे. अब सरकार ने ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 28 जनवरी कर दी है.

ये भी पढ़ें:लखनऊ: प्रदेश का पहला बस स्टेशन जहां यात्री सस्ती दर पर करा सकेंगे अपने स्वास्थ्य का परीक्षण

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने बताया पारस्परिक स्थानांतरण आवेदन 28 जनवरी तक स्वीकार किए जाएंगे और सभी आवेदनों का सत्यापन और काउंसलिंग कार्य 30 जनवरी से 5 फरवरी के मध्य किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के तहत अब 1 वर्ष की कार्य अवधि किसी जिले में व्यतीत करने वाले लोग भी पारस्परिक स्थानांतरण मामले में आवेदन कर सकेंगे. इस सिलसिले में शासन से आदेश भी जारी किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details