लखनऊः राजधानी समेत प्रदेश भर के ड्राइविंग लाइसेंस आवेदकों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है. अब डीएल बनवाने के लिए आरटीओ के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. घर बैठे आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकेंगे. इससे समय और पैसे दोनों की बचत तो होगी ही साथ ही दलालों कि ठगी का शिकार होने से भी बच जाएंगे.
जुलाई माह से लखनऊ समेत प्रदेश भर में लर्नर लाइसेंस ऑनलाइन जारी होने की व्यवस्था लागू हो जाएगी. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के आदेश पर परिवहन विभाग ने इस दिशा में काम करना प्रारंभ कर दिया है. सारथी पोर्टल में बदलाव के लिए परिवहन विभाग ने एनआईसी को पत्र भेज दिया है. एक माह में यह काम पूरा हो जाएगा और इसके बाद जनता को सहूलियत मिलना शुरू हो जाएगी.
सारथी पोर्टल में बदलाव के लिए एनआईसी को भेजा पत्र
परिवहन विभाग की तरफ से एनआईसी को भेजे गए इस पत्र में ऑनलाइन लर्नर लाइसेंस के लिए पोर्टल में क्या-क्या बदलाव किए जाने हैं, इसका विस्तृत ब्यौरा दर्ज किया गया है. परिवहन विभाग के आरटीओ (आईटी सेल) प्रभात पांडेय ने बताया कि लर्नर लाइसेंस बनवाने की ऑनलाइन सुविधा शुरू की जा रही है. इसके लिए सारथी पोर्टल पर जरूरी बदलाव किए जाने हैं.
इस संबंध में एनआईसी को अवगत करा दिया गया है. आवेदकों को जल्द ही इसकी सुविधा मिले, इसके लिए कवायद शुरू हो गई है. उन्होंने बताया कि लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदकों को अभी ऑनलाइन आवेदन के बाद टाइम स्लाट बुक करना होता है. बुक किए गए टाइम स्लाॅट की डेट पर प्रपत्रों की जांच और लर्नर टेस्ट के लिए आरटीओ कार्यालय जाना पड़ता है. वहां पर प्रपत्रों की जांच और फोटो खिंचवाने के बाद ऑनलाइन लर्नर टेस्ट देना होता है. टेस्ट में पास होने पर उनका लर्नर लाइसेंस अप्रूवल के बाद बन जाता है. नई व्यवस्था के तहत अब लर्नर लाइसेंस बनवाने वाले आवेदकों के प्रपत्रों की जांच और एग्जाम की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी होगी. इसके लिए उन्हें आरटीओ कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा.
पढ़ें-यूपी के सरकारी स्कूलों को मिला ग्रेड 1, अब टॉप ग्रेड तक पहुंचाने की तैयारी
ऑनलाइन जांच के बाद मिलेगा टाइम स्लॉट
परिवहन विभाग के आईटी सेल के अधिकारियों के मुताबिक अभी तक आवेदक के प्रपत्रों की जांच टाइम स्लॉट बुक की गई डेट पर आरटीओ कार्यालय में की जाती है, लेकिन ऑनलाइन प्रक्रिया में आवेदक के प्रपत्रों की जांच पहले होगी और प्रपत्र सही पाए जाने पर वह अपनी सुविधानुसार टाइम स्लॉट बुक कर सकेंगे, साथ ही आवेदकों के आधार नंबर भी लिंक कराए जाने की व्यवस्था बनाई गई है. जिससे किसी प्रकार की अनियमितता से बचा जा सके. ऑनलाइन लर्नर टेस्ट में पास होने वाले आवेदक ऑनलाइन ही अपना लर्नर लाइसेंस प्रिंट कर सकेंगे.
दलालों का चक्कर खत्म
परिवहन विभाग में ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर हमेशा से ही यह बात सामने आती रही है कि बिना दलाली के लाइसेंस नहीं बन सकता है. अक्सर लाइसेंस बनवाने वाले आवेदक दलालों की ठगी का शिकार हो जाते हैं. एक लाइसेंस बनवाने के एवज में दलाल आवेदक से तीन हजार से लेकर चार हजार रुपये तक वसूल लेते हैं. परिवहन विभाग की ऑनलाइन व्यवस्था लागू हो जाने के बाद जहां आवेदकों को सहूलियत मिलेगी, वहीं दलालों की दुकान बंद हो जाएगी.