उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में बैक पेपर के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में बैक पेपर के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है. सम सेमेस्टरों (द्वितीय, चतुर्थ, षष्टम आदि) के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 11 जनवरी है. जबकि विषम सेमेस्टरों (प्रथम, तृतीय, पंचम, सप्तम आदि) के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 जनवरी है.

dr shakuntala mishra national rehabilitation university
डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय.

By

Published : Jan 7, 2021, 5:31 AM IST

लखनऊ : राजधानी के मोहान रोड स्थित डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में बैक पेपर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है. विश्वविद्यालय से संबद्ध रह चुके महाविद्यालयों, संस्थाओं में संचालित समस्त सेमेस्टर, वार्षिकी पाठ्यक्रमों की परीक्षा मई 2020 के अंतर्गत वार्षिकी/ सम सेमेस्टर (द्वितीय, चतुर्थ, षष्ठम आदि) व अधिसत्र परीक्षा दिसंबर 2020 के अंतर्गत विषम सेमेस्टर (प्रथम, तृतीय, पंचम, सप्तम आदि) के विद्यार्थियों के बैक पेपर परीक्षाएं होनी हैं. शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय के कुलसचिव अमित कुमार सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन परीक्षा आवेदन के लिए तिथि भी निर्धारित की गई है।


तय की गई यह तिथि
सत्रांत परीक्षा मई 2020 के अंतर्गत वार्षिकी व सम सेमेस्टर (द्वितीय, चतुर्थ, षष्टम आदि) ऑनलाइन आवेदन की तिथि 11 जनवरी तक है. वहीं अधिसत्र परीक्षा दिसंबर 2020 के अंतर्गत विषम सेमेस्टर (प्रथम, तृतीय, पंचम, सप्तम आदि) ऑनलाइन आवेदन की तिथि 12 से 18 जनवरी तक है.

यह है प्रावधान
कुलसचिव अमित कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय परीक्षा अधिनियम 2014 के अनुसार गैर दिव्यांग विद्यार्थियों को 1 अवसर व दिव्यांग विद्यार्थियों को 2 अवसर प्रदान किए जाने के लिए किसी प्रश्न पत्र में F ग्रेड व किसी सेमेस्टर में SGPA/CGPA 5.6 से कम हो तो सी ग्रेड वाले प्रश्न पत्र संबंधित सेमेस्टर के मात्र दो प्रश्न पत्रों का बैक पेपर परीक्षा दिए जाने का प्रावधान है. इसी के तहत अर्ह विद्यार्थी निर्धारित व्यवस्था अनुसार संबंधित सेमेस्टर के मात्र दो प्रश्न पत्रों के बैक पेपर के लिए ऑनलाइन आवेदन के पात्र होंगे. उन्होंने बताया कि विद्यार्थी ज्यादा जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट dsmru.up.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details