उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अल्पसंख्यक छात्रों के लिए खुशखबरी, बढ़ गई ऑनलाइन आवेदन की तारीख - lucknow news in hindi

यूपी में अल्पसंख्यक छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है. पोस्ट मैट्रिक और मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 जनवरी 2021 तक कर दी गई है.

यूपी में अल्पसंख्यक छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी
यूपी में अल्पसंख्यक छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी

By

Published : Jan 10, 2021, 9:26 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में अल्पसंख्यक छात्रों के लिए राहत भरी खबर है. पोस्ट मैट्रिक और मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 जनवरी 2021 तक कर दी गई है. किसी कारण जो छात्र छात्रवृत्ति में ऑनलाइन आवेदन करने से चूक गए थे, अब वह छात्र भी छात्रवृत्ति योजना का ऑनलाइन आवेदन करके लाभ उठा सकते हैं.

रविवार को संयुक्त निदेशक स्टेट नोडल अधिकारी अल्पसंख्यक कल्याण राघवेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर संचालित पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2021 तक बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

इसके साथ ही प्रथम स्तर के वेरिफिकेशन की तिथि 5 फरवरी 2021 और दूसरे स्तर के वेरिफिकेशन की तिथि 20 फरवरी 2021 तक बढ़ा दी गई है. उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों के नियमानुसार अनुपालन सुनिश्चित कराने के साथ-साथ प्राथमिकता के आधार पर शिक्षण संस्थाओं के पंजीकरण व उनके केवाईसी और आवेदन पत्रों के अग्रसर की कार्रवाई जनपद स्तर पर सुनिश्चित कराने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details