लखनऊः डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि 6 नवंबर से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से कक्षाएं संचालित की जाएंगी. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कि विश्वविद्यालय के संबद्ध संस्थानों में नवप्रेषित विद्यार्थियों को छोड़कर अन्य समस्त विद्यार्थियों की कक्षाएं, वर्कशॉप, प्रोजेक्ट कक्षाएं और अन्य आंतरिक कक्षाएं शुक्रवार से ऑनलाइन, ऑफलाइन माध्यम से संचालित की जाएंगी.
AKTU में 6 नवंबर से ऑनलाइन और ऑफलाइन चलेंगी कक्षाएं
राजधानी लखनऊ में एकेटीयू में ऑनलाइन और ऑफलाइन कक्षाएं 6 नवंबर से चलेंगी. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि कक्षाएं दोनों माध्यम से संचालित की जाएंगी.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक के निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी से नियंत्रण एवं बचाव के लिए जारी केंद्र एवं राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों को पूर्णतया पालन कराया जाएगा. कक्षाएं ऑफलाइन संचालन में संस्थानों द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश जारी किया है कि नवप्रेषित विद्यार्थियों की कक्षाएं ऑनलाइन, ऑफलाइन या दोनों माध्यम से 24 नवंबर से संस्थानों द्वारा संचालित की जाएंगी.
कोरोना महामारी के चलते काफी समय से अभी तक छात्र ऑनलाइन के माध्यम से पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन अब विवि ने सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए अब क्लासेज शुरू करने का निर्णय लिया है. विवि ने निर्देश जारी किया है कि कोई भी विद्यार्थी अगर कॉलेज आकर पढ़ाई करना चाहता है तो वह आ सकता हैं. अगर किसी बच्चे के अभिभावक बच्चों को कॉलेज नहीं भेजना चाहते हैं तो वह ऑनलाइन क्लास अटेंड कर सकते हैं.