शिवपुरी: पूरे देश में प्याज के बढ़ते दामों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच महाराष्ट्र के नासिक से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर भेजे जा रहे ट्रक से 25 लाख रुपये के प्याज की चोरी हो गई. नासिक के व्यापारी ने शिवपुरी के ट्रांसपोर्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
दरअसल, महाराष्ट्र के नासिक से प्याज से लदा हुआ ट्रक शिवपुरी की ट्रांसपोर्ट कंपनी के जरिए उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के लिए रवाना किया गया था. ट्रक 17 नवंबर को नासिक से निकला था, लेकिन बीच में ही 25 लाख रुपये मूल्य की प्याज से भरा ट्रक गायब हो गया. इसके बाद नासिक के व्यापारी ने मध्य प्रदेश के शिवपुरी में शिकायत दर्ज कराई है. नासिक से गायब हुआ ट्रक शिवपुरी में मिला, लेकिन उसमें रखा गया 25 लाख रुपये का प्याज गायब है.