एक युवक की ट्रेन से कटकर और दूसरे की सड़क हादसे में मौत
राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को पिकअप गाड़ी ने सड़क के किनारे खड़े किसान को रौंद दिया. इससे उसकी मौत हो गई. दूसरे हादसे में अमेथियन का पुरवा थाना क्षेत्र के युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
लखनऊ:राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के कासिमपुर विरूहा गांव के पास गुरुवार को पिकअप गाड़ी ने सड़क किनारे खड़े किसान को रौंद दिया. हादसे में किसान घायल हो गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस किसान को अस्पताल ले गई. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.
इंस्पेक्टर गोसाईगंज धीरेंद्र प्रताप कुशवाहा ने बताया कि बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र के ईदई का पुरवा गांव निवासी भरत यादव (45) कासिमपुर गांव के पास सुल्तानपुर रोड पर खड़ा होकर वाहन का इंतजार कर रहा था. तभी लखनऊ से गोसाईगंज की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने उसे रौंद दिया. इससे उसकी मौत हो गई है. मृतक घटनास्थल से कुछ दूरी पर सब्जी बेचने आया हुआ था.
ट्रेन से कटकर युवक की मौत
गोसाईगंज थाना क्षेत्र का युवक रेलवे क्रॉसिंग पर गुरुवार को अमेथियन का पुरवा थाना निवासी नीरज(20) ट्रेन की चपेट में आ गया. ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. चचेरे भाई ने गोसाईगंज पुलिस को सूचना दी कि नीरज 6 जनवरी को रिश्तेदारी में जाने की बात कहकर निकला था. गुरुवार को वापसी के दौरान खतौली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आ गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.