उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: तेज रफ्तार कार ने दुकान में मारी टक्कर, महिला की मौत और दो घायल

यूपी की राजधानी लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे बनी एक दुकान में टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

तेज रफ्तार कार ने दुकान में मारी टक्कर
तेज रफ्तार कार ने दुकान में मारी टक्कर

By

Published : Oct 28, 2020, 7:22 PM IST

लखनऊ: राजधानी के इटौंजा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे बनी एक दुकान में टक्कर मारते हुए खाई में जा गिरी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई. जबकि दुकान पर सामान लेने के लिए खड़े दो ग्राहक गंभीर रूप से घायल हो गए.

ऐसे हुई दुर्घटना
राजधानी लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र के चतुराबाग में गांव के बाहर मिथलेश की परचून और मिठाई की दुकान है. परचून की दुकान पर उसकी पत्नी सरिता और गुड़िया बैठी थी. इसी दौरान तेज रफ्तार एक कार दुकान को टक्कर मारते हुए गहरी खाई में जा गिरी. दुकान पर दो लोग पान मसाला लेने के लिए खड़े थे. कार की टक्कर लगने से महिला समेत तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बीकेटी के राम सागर मिश्र सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया. अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

इटौंजा के थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया दुर्घटना करने वाली कार को कब्जे में ले लिया गया है. चालक मौके से भाग निकला था. मृतक के परिवार वालों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details