उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे - आलमबाग पुलिस

राजधानी लखनऊ की आलमबाग पुलिस ने तीन दिन पहले थाना क्षेत्र के एक ट्रेवल एजेंसी के लोगों पर हमला बोलकर मारपीट व फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

दहशत फैलाने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
दहशत फैलाने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

By

Published : Jun 11, 2021, 5:25 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ की आलमबाग पुलिस ने तीन दिन पहले थाना क्षेत्र के एक ट्रेवल एजेंसी के लोगों पर हमला बोलकर मारपीट व फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है.

इंस्पेक्टर आलमबाग अनूप कुमार सिंह ने बताया कि तीन दिन पूर्व आलमबाग स्थित लक्ष्मी ट्रेवल्स पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया था. इस दौरान फायरिंग भी की गई थी, जिससे दहशत का माहौल बन गया था. इसके बाद मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी.

आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी पुलिस टीम ने मुखबिर व सर्विलांस तन्त्र की मदद से गोली चलाकर प्राणघातक हमला करने के मुकदमे में आरोपी कैम्पबेल रोड ठाकुरगंज के रहने वाले मोहम्मद सलीम गाजी उर्फ फोकस को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सलीम गाजी के पास से एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस एक खोका कारतूस भी बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details