उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटी पर थी शराबी पिता की बुरी नजर, वन स्टॉप सेंटर टीम ने किया रेस्क्यू - बेटी पर थी शराबी पिता की बुरी नजर

लखनऊ में एक पिता की काली करतूत सामने आई है. पिता की अपनी नाबालिग बेटी पर बुरी नजर थी. इसके बाद वन स्टॉप सेंटर की टीम ने रेस्क्यू करके शराबी पिता के चंगुल से बच्ची को छुड़ाया.

लखनऊ
लखनऊ

By

Published : Jun 13, 2021, 10:46 PM IST

लखनऊ: राजधानी में एक शराबी पिता की काली करतूत सामने आई है. पिता की बुरी नजर अपनी ही नाबालिग बेटी पर थी. लगभग डेढ़ साल से बाप अपनी नाबालिक बेटी को हवस का शिकार बनाना चाहता था. सामाजिक लोकलाज के चलते ही पत्नी भी कुछ नहीं कह पाती थी. मामले की जानकारी होने के बाद वन स्टॉप सेंटर की टीम ने रविवार को बच्ची का रेस्क्यू कर शराबी पिता के चंगुल से छुड़वाया. पुलिस ने आरोपी की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पूरा मामला तालकटोरा थाना क्षेत्र का है.

इंस्पेक्टर तालकटोरा बृजेश कुमार की मानें तो तेज बहादुर शराब का आदी है. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता की बेटी पर उसी के पति तेज बहादुर की बुरी नजर थी. इसको लेकर उसने मुकदमा दर्ज कराया है. पिछले डेढ़ सालों से शिकायतकर्ता का पति अपनी बेटी पर बुरी नजर रख रहा था और उसको अपनी हवस का शिकार भी बनाना चाहता था. लोकलाज के कारण पत्नी भी इस बात का विरोध कर पुलिस के पास जाने में संकोच करती थी. इसके बाद वन स्टॉप सेंटर की लखनऊ हेड अर्चना सिंह ने अपनी टीम के साथ रेस्क्यू कर बच्ची को आरोपी पिता के चंगुल से मुक्त कराया. इसके बाद पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर छेड़छाड़ समेत पाक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की.

इसे भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश में हर घंटे सड़क हादसे में 3 लोगों की हो रही मौत- रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details