उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सौतेला पिता बच्चियों के साथ करता था अश्लील हरकत, बच्चों की शिकायत पर चाइल्डलाइन ने की कार्रवाई

चाइल्डलाइन लखनऊ ने दो मासूम बच्चियों की शिकायत पर सौतेले माता-पिता पर कार्रवाई की है. मामला कृष्णानगर थाना क्षेत्र का है. पुलिस आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बच्चियों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 24, 2023, 11:03 PM IST

लखनऊ :जरा सोचिए जब किसी बेटी के रक्षक ही भक्षक बन जाए तो उसके ऊपर क्या बीतेगी. दरअसल चाइल्डलाइन लखनऊ को टोल फ्री नंबर 1098 पर सूचना प्राप्त हुई कि आलमबाग स्थित आजाद नगर में दो बच्चियां उम्र 10 वर्ष व 9 वर्ष की रहती हैं. जिनका सौतेला पिता ओम प्रकाश अपनी बच्चियों के साथ काफी समय से दुष्कर्म कर रहा था. चाइल्डलाइन टीम मौके पर पहुंची जहां काउंसिलिंग में बच्चियों ने बताया कि मेरी मां ने दूसरी शादी की है. वह मेरे सौतेले पिता हैं.

सौतेला पिता बच्चियों के साथ करता था अश्लील हरकत.

आप बीती सुना कर रो पड़ीं बच्चियां :चाइल्डलाइन डायरेक्टर संगीता शर्मा ने बताया कि बुधवार शाम 1098 को शिकायत की. पुलिस के द्वारा बच्चियों के मेडिकल जांच के लिए बुधवार को भेजा गया हैं. बच्चियों ने बातचीत के दौरान चाइल्ड लाइन के अधिकारियों को बताया कि हमारे सौतेले पिता हमारे साथ गलत व्यवहार करते हैं. मारने के साथ ही गलत काम करने को कहते हैं. वह मेरे साथ अश्लील हरकतें करते हैं. वह मेरे प्राइवेट पार्ट को छूते हैं, मेरे मना करने पर जान से मारने की धमकी भी देते हैं. मम्मी भी इसमें उनका साथ देती हैं, वह उनको मना नहीं करती हैं. बच्चियां काफी डरी और सहमी हुई थीं. बच्चियों ने चाइल्डलाइन टीम से कहा कि हमें आप यहां से निकाल लो. हम यहां सुरक्षित नहीं हैं. चाइल्डलाइन टीम द्वारा बच्चियों को कृष्णानगर थाने लाया गया हैं. जहां पुलिस द्वारा सौतेले पिता को थाने पर लाकर उसके खिलाफ कार्रवाई करने की प्रक्रिया जारी की.

सौतेला पिता बच्चियों के साथ करता था अश्लील हरकत.

वन स्टॉप सेंटर में पीड़ित बच्चियां : पुलिस ने आरोपित सौतेले पिता से पूछताछ की गई तो उसने कोई जवाब नहीं दिया. बच्चों के मुताबिक सौतेले पिता की इस हरकत में उसकी मां भी बराबर की हिस्सेदार है. क्योंकि मां को पता होने के बावजूद उसने कभी अपनी बच्चियों के लिए नहीं खड़ी हुई. वन स्टॉप सेंटर की निदेशक संगीता शर्मा ने कहा कि चाइल्डलाइन और पुलिस के द्वारा जांच में यह भी पता चला है कि आरोपित महिला का पति नहीं है. महिला अपने पति को छोड़ चुकी है और इस व्यक्ति के साथ फिलहाल रह रही है. बच्चियां यहां से निकलना चाह रही हैं. यहां रहना उनके लिए सुरक्षित नहीं है. ऐसा कहकर वह रोने लगी. फिलहाल मेडिकल के बाद बच्चों को वन स्टॉप सेंटर में रुकने की व्यवस्था की गई है.


यह भी पढ़ें : ट्रेडिशनल कोर्स के साथ ये सर्टिफिकेट कोर्स भी कॅरियर को दे सकते हैं नई उड़ान

ABOUT THE AUTHOR

...view details