लखनऊ :शनिवार देर रात पुराने लखनऊ के कैम्पल रोड पर अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी गई. बाईक सवार दो बदमाशों ने छोटू लोधी को गोली मारी और मौके से फरार हो गए. खून से लथपथ घायल छोटू लोधी काफी देर तक सड़क पर तड़पता रहा. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने पीड़ित को ट्रामा सेंटर में उपचार के लिए भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं मृतक के परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के मुताबिक छोटू लोधी पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह जेल भी जा चुका है.
- रामलाल ठाकुर गंज कोतवाली क्षेत्र का है मामला.
- ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के कैम्पेल रोड पर छोटू लोधी नाम के युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी.
- घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से भाग निकले.
- गोली चलने की आवाज से इलाकाई सकते में आ गए, वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर भेजा.
- इलाज के दौरान छोटू की मौत हो गई.