उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी ने शराब नहीं दिए रुपये तो पति ने लगा ली आग, मौत - पत्नी ने शराब नहीं दिए रुपये तो पति ने लगा ली आग

राजधानी लखनऊ में शराब के लिए रुपए न मिलने पर एक शख्स ने खुद पर केरोसीन ऑयल डालकर आग लगा ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मड़ियांव थाना, लखनऊ
मड़ियांव थाना, लखनऊ

By

Published : Apr 4, 2021, 7:29 PM IST

लखनऊ: राजधानी में एक युवक ने शराब के लिए रुपए न मिलने पर खुद को आग लगा लिया. आग में झुलसने की वजह से युवक की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात 35 वर्षीय युवक कुलदीप शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा था. शराब का आदी होने की वजह से उसने शराब पीने के लिए अपनी पत्नी से रुपयों की मांग की लेकिन, पत्नी ने रुपए देने से इंकार कर दिया. उसी दौरान दोनों के बीच में विवाद हुआ. विवाद के बाद पति ने खुद को आग लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई.

शराब के लिए रुपये न देने पर हुआ था विवाद
पूरा मामला मडियांव थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज रुकमणि विहार इलाके का है. मृतक कुलदीप अपने परिवार के साथ रहता था. वह प्राइवेट नौकरी करता था. जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात कुलदीप ने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी थी. शराब पीने के बाद भी उसने दारु पीने के लिए घर पहुंचकर पत्नी से रुपयों की मांग की. पत्नी ने रुपए देने से इंकार कर दिया. इसके बाद पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ था. जिसके बाद पति ने खुद को कमरे में बंद करके आग लगाकर आत्महत्या कर ली. कमरे से आग की लपटें और तेज धुंआ निकलता देख परिजन आनन-फानन में कमरे का दरवाजा तोड़कर युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पर डॉक्टरों ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया.

केरोसीन ऑयल डालकर लगाई आग
मडियांव इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मृतक कुलदीप (35) शराब पीने का बहुत आदी था. शनिवार की देर रात शराब पीने के लिए पत्नी से रुपए मांगने पर दोनों के बीच काफी विवाद हुआ था. पत्नी द्वारा रुपए देने से इनकार करने पर कुलदीप ने खुद को कमरे में बंद कर केरोसीन ऑयल डालकर आग लगा ली. परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए आग पर काबू पाते ही कुलदीप को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल परिजनों की तरफ से कोई भी शिकायती पत्र नहीं दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details