लखनऊ: राजधानी लखनऊ के रिंग रोड पर एक अज्ञात वाहन ने एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आस-पास के लोगों ने 112 नंबर पर सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायल युवक को पास के ही ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन के बारे में पता लगाने में जुट गई है.
राजधानी लखनऊ में रोड एक्सीडेंट की ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी थाना मडियांव क्षेत्र के अंतर्गत डिवाइडर के पास एक होमगार्ड की ट्रक की जोरदार टक्कर की वजह से मौत हो गई थी. राजधानी में रोड एक्सीडेंट की घटनाएं हर रोज बढ़ती जा रही हैं.
इस पर अंकुश लगाने में पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है क्योंकि राजधानी के अंदर वाहनों की गति बहुत तेजी से बढ़ रही है. पुलिस प्रशासन जब तक वाहनों की रफ्तार पर अंकुश नहीं लगाएगी तब तक शायद इसी तरह की घटनाएं होती रहेंगी.
ये भी पढ़ें:लखनऊः टप्पेबाजों ने बैंक के बाहर युवक से 55000 लेकर हुए फरार