उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: ट्रक की टक्कर से कपड़ा व्यवसायी की मौत - लखनऊ सड़क हादसा

यूपी की ​​​​​​राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां ट्रक की टक्कर से बाइक सवार कपड़ा व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गई.

ट्रक की टक्कर से कपड़ा व्यवसायी की मौत.
ट्रक की टक्कर से कपड़ा व्यवसायी की मौत.

By

Published : Aug 12, 2020, 10:43 PM IST

लखनऊ:जिले के बंथरा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां ट्रक की टक्कर से एक बाइक सवार कपड़ा व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गई.

प्रमोद द्विवेदी उन्नाव जिले के ग्राम सिकंदरपुर थाना अजगैन के निवासी थे. प्रमोद लखनऊ में कपड़ा व्यवसाय का काम करते थे. इसी सिलसिले में प्रमोद अपनी मोटरसाइकिल से लखनऊ जा रहे थे कि तभी बंथरा थाना क्षेत्र के विनीत ट्रेडर्स की दुकान के पास एक ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही कपड़ा व्यवसायी की दर्दनाक मौत हो गई.

राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक समेत ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्यवाही में जुट गई. राजधानी के हाईवे पर आए दिन सड़क हादसे देखने को मिलते रहते हैं. प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी ऐसी सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details