उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, एक की मौत - इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी. हादसे में कार में सवार दो लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : Jan 28, 2021, 4:39 AM IST

लखनऊ:जिले के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित निशा ढाबा के सामने तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक कार को टक्कर मार दी. टक्कर की वजह से कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे दोनों युवकों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया. दूसरे घायल युवक का इलाज चल रहा है.


ऑफिस से घर जाते समय हुआ हादसा

मोहनलालगंज निवासी शशि मोहन द्विवेदी एक निजी ट्रेडिंग कंपनी में काम करते थे. कंपनी के आशियाना स्थित ऑफिस से जरुरी काम निपटाकर वह अपनी कार से दोस्त शशांक सिंह के साथ घर वापस जा रहे थे. इसी दौरान मोहनलालगंज कस्बे के निशा ढाबा के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे बने नाले की बाउंड्री वॉल से टकरा गई. शशि मोहन और उनका दोस्त कार में ही फंस गए. सूचना के बाद इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने कार में फंसे शशि मोहन और उनके दोस्त को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा.

परिजन की तहरीर पर दर्ज होगा मुकदमा

मोहनलालगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि परिजन गंभीर रूप से घायल शशि मोहन को इलाज के लिए मेदांता अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने शशि मोहन को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल शशांक सिंह को परिजन इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर ले गए. परिजनों की तहरीर देने पर मुकदमा दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details