उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

प्रदेश में मिले 139 कोविड पॉजिटिव मरीज, मुरादाबाद में एक मरीज की मौत

By

Published : May 6, 2023, 10:39 PM IST

यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज हुई है. वही, मुरादाबाद में एक कोविड पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई. मौजूदा समय में सक्रिय केसों की संख्या 1482 है.

कोरोना
कोरोना

लखनऊ: प्रदेश में इस समय लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज हुई है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह संक्रमण ज्यादा इफेक्टिव नहीं है. सर्दी, जुखाम, बुखार तक ही सीमित है. इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या भी कम है, लेकिन सतर्कता फिर भी जरूरी है. स्वास्थ निदेशालय की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक शनिवार को बीते 24 घंटे में 139 कोविड-19 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके अलावा 296 मरीज से ठीक हुए हैं. वही, मुरादाबाद में एक कोविड पॉजिटिव मरीज की मौत हुई. बता दें कि बीते शुक्रवार को डब्ल्यूएचओ ने कहा कि कोविड डरने की आवश्यकता अब नहीं है. वायरस पूरी तरह से खत्म हो चुका है. प्रदेश में इस समय कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या कम हो रही है. मौजूदा समय में सक्रिय केसों की संख्या 1482 है.

वहीं प्रदेश में बीते शुक्रवार को 168 नए कोविड मरीज मिले थे. 392 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. जौनपुर में एक कोविड संक्रमित मरीज की मौत हुई थी. बीते बुधवार को 337 पॉजिटिव मरीज मिले थे. वहीं 612 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. एक मरीज की कोविड से मौत हुई थी. बीते मंगलवार को 329 कोरोना मरीज मिले थे. बल्कि 701 मरीज डिस्चार्ज हुए थे. वहीं तीन मरीज की कोविड से मौत हुई थी. प्रदेश में बीते सोमवार को बीते 24 घंटे में 172 मरीज पॉजिटिव मिले थे. वहीं, 292 मरीज संक्रमण से स्वस्थ हुए थे. आगरा में एक मरीज की मौत हुई थे. बीते रविवार को 352 मरीज कोविड पॉजिटिव मिले थे. जबकि 434 मरीज कोरोना के संक्रमण से स्वस्थ हुए थे. एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. बीते शनिवार को 462 मरीज मिले थे. वहीं 716 मरीज कोविड से स्वास्थ्य हुए थे. जबकि सुल्तानपुर, आगरा, मेरठ और लखनऊ में चार मरीज की कोविड से मौत हुई थी.

लखनऊ में शनिवार को 20 कोविड मरीज मिले. यह मरीज शहर के चिनहट में 5, सरोजनीनगर में 4, आलमबाग में 3, इन्दिरानगर में 3 इत्यादि क्षेत्रों के है. आज 45 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए। जनपद में कोविड एक्टिव केसों की संख्या 310 है. कोविड-19 से बचाव के लिए जरूरी है कि वृद्ध एवं बच्चों को भीड भाड वाले जगहों पर ले जाने से बचे. सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों, बाजारों एवं अन्य भीडभाड वाले स्थानों पर मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details