उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जहरीली शराब पीने के मामले में एक और मौत, अबतक 4 की जा चुकी है जान - लखनऊ न्यूज़

राजधानी के बंथरा इलाके में जहरीली शराब पीने के मामले में शनिवार सुबह इलाज के दौरान एक की मौत हो गयी. अब मरने वालों की संख्या 4 हो गयी है.

जहरीली शराब मामले में एक और मौत
जहरीली शराब मामले में एक और मौत

By

Published : Nov 14, 2020, 2:06 PM IST

लखनऊ :जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार सुबह ही इलाज के दौरान एक और शख्स की मौत हो गयी. जिससे मरने वालों का आंकड़ा 4 के पास पहुंच गया है. वहीं 4 लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

ये है पूरा मामला

बीते शुक्रवार को लतीफ नगर में रहने वाले राजकुमार उर्फ राजू रावत (30 वर्ष) मजदूरी करता था. उसकी पत्नी रेशमा का आरोप है कि गांव का ही रहने वाला कोटेदार ननकू शराब बेचता है. पति ने गुरुवार शाम ननकू के घर से शराब खरीदी और वहीं से वो पीकर आया. खाना खाने के कुछ देर बाद ही उसके पेट में तेज दर्द के साथ ही हाथ-पैर ऐठन होने लगी. रेशमा ने बताया कि जब तक वह उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने का इंतजाम करती तब तक रात करीब 3:00 बजे राजकुमार ने घर में ही दम तोड़ दिया था.

जहरीली शराब मामले में एक और मौत

इसी प्रकार लतीफ नगर से कुछ दूर पर ही रसूलपुर गांव निवासी सुंदर लाल रावत 39 वर्ष मजदूरी करता था. आरोप है कि सुंदरलाल ने भी कोटेदार ननकू के घर से बुधवार शाम शराब खरीदी थी। घर पहुंचते ही उसकी हालत बिगड़ने लगी. परिजन उसे अस्पताल ले गए. जहां से उसे किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने रास्ते में दम तोड़ दिया. आरोप है कि यही का निवासी मोहम्मद अनीस (30 वर्ष) बताशा बनाने का काम करता था. उसने भी कोटेदार ननकू के यहां शराब पी थी. जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. लेकिन मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान रात में उसकी मौत हो गई है.

अबतक 4 की जा चुकी है जान

डीएम के आदेश पर हो रही है जांच

डीएम ने जहरीली शराब मामले में पहले ही मजिस्ट्रेटियल जांच के आदेश दे दिये थे. इसी को लेकर कोटेदार से पुलिस पूछताछ कर रही है. दोषी पाये जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details