लखनऊ: राजधानी में कोरोना वायरस के मामले में बीते 9 दिनों से स्वास्थ्य विभाग को राहत थी, लेकिन अब इस बीच नई खबर आई है कि लखनऊ में कोरोना वायरस का नया संक्रमित मरीज सामने आया है. इसके सामने आ जाने के बाद लखनऊ में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 9 हो गई है. इन्हें कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
लखनऊ: कोरोना की नई मरीज कमांड में भर्ती, पहले पेशेंट की है सास - लखनऊ में कोरोना मरीजों की संख्या 9
राजधानी लखनऊ में कोरोनावायरस से संक्रमित एक नया मरीज सामने आया है. इस मरीज के बाद लखनऊ में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9 हो गई है.
बता दें कि यह मरीज केजीएमयू में कोरोना वायरस की मरीज के संपर्क में आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग के रडार पर थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस की जांच कराई गई थी, जिसके बाद कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके बाद अब मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. पहली रिपोर्ट में यह मरीज कोरोना नेगेटिव आई थी, लेकिन अब दूसरी बार स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना वायरस की जांच कराने के बाद कोरोना वायरस की पुष्टि मरीज में हुई है.
यह मरीज केजीएमयू में सबसे पहले भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज की सास है, जिसमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. यह मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के संपर्क में आने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग के रडार पर थी.