लखनऊ:राजधानी के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में कोरोना संक्रमण से ग्रसित कुल 7 संक्रमित भर्ती थे. इनमें लखीमपुर खीरी के 1 मरीज को सफलतापूर्वक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. इससे पहले भी कोरोना संक्रमित चार मरीज को भी सफलतापूर्वक उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया था.
वर्तमान में केजीएमयू में कुल 11 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती थे, जिनमें से अब पांच को डिस्चार्ज कर दिया गया है. इन रोगियों में एक रोगी केजीएमयू में कार्यरत डॉक्टर थे. वे सबसे पहले आई रोगी के संपर्क में आ गए थे. उनको संक्रमण वार्ड में 17 मार्च को भर्ती किया गया था.