उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राहत: कोरोना का एक और मरीज केजीएमयू से हुआ डिस्चार्ज - कोरोना वायरस

तमाम कोरोना के मरीजों की बढ़ती हुई संख्या के बीच एक राहत भरी खबर राजधानी लखनऊ के केजीएमयू से आई है. यहां पर कोरोना वायरस के एक मरीज को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है. इससे पहले भी चार मरीजों को स्वस्थ होने पर केजीएमयू से डिस्चार्ज किया जा चुका है.

kgmu latest news
केजीएमयू लखनऊ से एक और कोरोना मरीज डिस्चार्ज.

By

Published : Apr 11, 2020, 10:55 AM IST

लखनऊ:राजधानी के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में कोरोना संक्रमण से ग्रसित कुल 7 संक्रमित भर्ती थे. इनमें लखीमपुर खीरी के 1 मरीज को सफलतापूर्वक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. इससे पहले भी कोरोना संक्रमित चार मरीज को भी सफलतापूर्वक उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया था.

जानकारी देते केजीएमयू के प्रवक्ता.

वर्तमान में केजीएमयू में कुल 11 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती थे, जिनमें से अब पांच को डिस्चार्ज कर दिया गया है. इन रोगियों में एक रोगी केजीएमयू में कार्यरत डॉक्टर थे. वे सबसे पहले आई रोगी के संपर्क में आ गए थे. उनको संक्रमण वार्ड में 17 मार्च को भर्ती किया गया था.

वहीं दूसरा रोगी पहले भर्ती की गई रोगी के भाई हैं, जिनको 14 मार्च को भर्ती किया गया था. तीसरी रोगी को 18 मार्च को भर्ती किया गया था. तीनों ही रोगी भर्ती के दौरान अच्छी अवस्था में थे. वर्तमान में 6 रोगी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं.

5 मौतें, 6 नए मामले, योगी के UP में 439 कोरोना पॉजिटिव

डिस्चार्ज किए गए पांचों रोगियों के परिणाम से केजीएमयू भी धीरे-धीरे आश्वस्त हो रहा है कि उपचार सही एवं अनुकूल है. रोगी भी उपचार के प्रति सकारात्मक दिख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details