लखनऊ:उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने यूपी पुलिस मृतक आश्रित SI और कांस्टेबल भर्ती PET को लेकर अहम सूचना दी है. यूपी पुलिस की वेबसाइट पर जारी लेटेस्ट नोटिस के अनुसार, मृतक आश्रित SI और कांस्टेबल भर्ती PET में गैरहाजिर अभ्यर्थियों को एक और अवसर दिया गया है.
यूपी पुलिस की वेबसाइट पर जारी लेटेस्ट नोटिस के अनुसार, मृतक आश्रित भर्ती के अंतर्गत उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन के तहत 29 पदों के सापेक्ष 456 आश्रित अभ्यर्थियों के लिए दिनांक 14 नवंबर 2019, 6 मार्च 2020, 25 सितंबर 2020 ,4 नवंबर 2020 एवं 5 दिसंबर 2020 को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा में अनुपस्थित रहने या भाग न ले पाने वाले अभ्यर्थियों को एक और अवसर दिया गया है. अवसर देते हुए 26-06-2021 को शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.
दोबारा दिया जा रहा है मौका
नोटिस के अनुसार, आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों के मृतक आश्रित भर्ती के अंतर्गत दिनांक 11 फरवरी 2021 एवं 20 मार्च 2021 को आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रत्यावेदन प्रस्तुत कर प्रतिभाग न करने वाले अभ्यर्थियों की अन्तिम पुर्ननिर्धारित तिथि 26 जून 2021 को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अवसर दिया जा रहा है.