उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

69000 शिक्षक भर्ती की तीसरी काउंसलिंग के छूटे हुए अभ्यर्थियों के लिए एक और मौका

69000 सहायक शिक्षक भर्ती (Assistant Teacher Recruitment) की तीसरी काउंसलिंग (Third Counseling) के छूटे हुए अभ्यर्थियों को एक और मौका मिलेगा. बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से सोमवार को इसका आदेश जारी कर दिया गया. 28 और 29 जून की काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को 17 और 18 अगस्त को मौका मिल सकेगा.

69000 शिक्षक भर्ती.
69000 शिक्षक भर्ती.

By

Published : Aug 10, 2021, 6:39 AM IST

लखनऊ: यूपी में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित 69000 सहायक शिक्षक भर्ती (Assistant Teacher Recruitment) की तीसरी काउंसलिंग (Third Counseling) के छूटे हुए अभ्यर्थियों को एक और मौका मिलेगा. बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से सोमवार को इसका आदेश जारी कर दिया गया. 28 और 29 जून की काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को 17 और 18 अगस्त को मौका मिल सकेगा. बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल की तरफ से यह निर्देश जारी किए गए हैं.

69000 सहायक अध्यापक भर्ती की दो चरणों की काउंसलिंग के बाद 6696 पद खाली रह गए थे. इन पर काउंसलिंग के लिए 28 और 29 जून को अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन कई अभ्यर्थी इस काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे थे. ऐसे अनुपस्थित अभ्यर्थियों को एक और मौका देने का फैसला लिया गया है.

शिक्षक भर्ती

पढ़ें:26 अगस्त को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह, मुख्यअतिथि होंगे राष्ट्रपति

उत्तर प्रदेश के सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों के पद बड़ी संख्या में खाली हैं. भर्ती के लिए 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई. तीन चरणों की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन इस प्रक्रिया में लगातार विवाद सामने आ रहे हैं. ओबीसी और एससी-एसटी अभ्यर्थियों की ओर से आरक्षण के नियम का पालन न किए जाने के आरोप लगाए गए हैं. इसको लेकर अभ्यर्थियों की ओर से लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इस भर्ती प्रक्रिया में करीब 22000 पद और जोड़े जाने की मांग की जा रही है. इसको लेकर अभ्यर्थी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details