लखनऊ : राजधानी के मोहनलालगंज क्षेत्र में राधा स्वामी सत्संग का आयोजन होगा. प्रदेश भर से श्रद्धालु सत्संग में हिस्सा (Railway News) लेने के लिए आएंगे. रेलवे प्रशासन ने आठ अक्टूबर तक मोहनलालगंज स्टेशन पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए छह जोड़़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव करने का आदेश दिया है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) रेखा शर्मा ने बताया कि 'मोहनलालगंज स्टेशन के पास ही राधा स्वामी सत्संग का आयोजन होगा. ट्रेनों से आने वाले यात्री सीधे आयोजन स्थल पहुंच सके, इसके लिए आठ अक्टूबर तक छह जोड़ी ट्रेनों का एक मिनट का ठहराव होगा. लखनऊ-बनारस इंटरसिटी दोपहर 1:44 बजे, लखनऊ-प्रयागराज संगम इंटरसिटी सुबह 8:05 बजे, प्रयागराज-लखनऊ गंगा गोमती एक्सप्रेस सुबह 9:05 बजे, प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी सुबह 6:59 बजे, बनारस-लखनऊ इंटरसिटी सुबह 10:05 बजे, सिगरौली टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस सुबह 6:45 बजे, बनारस-देहरादून जनता एक्सप्रेस दोपहर 2:55 बजे, कानपुर प्रतापगढ़ इंटरसिटी शाम 7:35 बजे माेहनलालगंज स्टेशन पहुंचेगी.'
उन्होंने बताया कि लखनऊ-प्रयागराज गंगा गोमती एक्सप्रेस शाम 6:45 बजे, प्रयागराज संगम लखनऊ इंटरसिटी शाम 6:35 बजे, टनकपुर-सिगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस शाम 4:40 बजे और देहरादून-बनारस जनता एक्सप्रेस सुबह 8:30 बजे मोहनलालगंज स्टेशन पहुंचेगी. सीनियर डीसीएम का कहना है कि 'इन ट्रेनों के संचालन से श्रद्धालुओं को राधा स्वामी सत्संग आश्रम तक पहुंचने में काफी सहूलियत मिलेगी.'
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि 'वाराणसी जंक्शन के कैंट रेलवे स्टेशन पर 15 अक्तूबर तक यार्ड री-मॉडलिंग का काम चलेगा. इस दौरान काशी और शिवपुर रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरने वाली 10 ट्रेनें छह से 15 अक्तूबर तक वाराणसी जं. के बजाए सभी ट्रेनें दोनों दिशाओं से काशी और शिवपुर रेलवे स्टेशनों पर पांच मिनट के लिए ठहरेंगी.