उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Railway News : जानिए लखनऊ के इस स्थान पर आठ अक्टूबर तक क्यों एक मिनट के लिए ठहरेंगी 12 एक्सप्रेस ट्रेनें - मोहनलालगंज स्टेशन

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) रेखा शर्मा ने बताया कि 'मोहनलालगंज स्टेशन के पास ही राधा स्वामी सत्संग का आयोजन (Railway News) होगा. इसके लिए आठ अक्टूबर तक छह जोड़ी ट्रेनों का एक मिनट का ठहराव होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 5, 2023, 7:00 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 7:07 PM IST

लखनऊ : राजधानी के मोहनलालगंज क्षेत्र में राधा स्वामी सत्संग का आयोजन होगा. प्रदेश भर से श्रद्धालु सत्संग में हिस्सा (Railway News) लेने के लिए आएंगे. रेलवे प्रशासन ने आठ अक्टूबर तक मोहनलालगंज स्टेशन पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए छह जोड़़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव करने का आदेश दिया है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.

मंडल रेल प्रबंधक



उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) रेखा शर्मा ने बताया कि 'मोहनलालगंज स्टेशन के पास ही राधा स्वामी सत्संग का आयोजन होगा. ट्रेनों से आने वाले यात्री सीधे आयोजन स्थल पहुंच सके, इसके लिए आठ अक्टूबर तक छह जोड़ी ट्रेनों का एक मिनट का ठहराव होगा. लखनऊ-बनारस इंटरसिटी दोपहर 1:44 बजे, लखनऊ-प्रयागराज संगम इंटरसिटी सुबह 8:05 बजे, प्रयागराज-लखनऊ गंगा गोमती एक्सप्रेस सुबह 9:05 बजे, प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी सुबह 6:59 बजे, बनारस-लखनऊ इंटरसिटी सुबह 10:05 बजे, सिगरौली टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस सुबह 6:45 बजे, बनारस-देहरादून जनता एक्सप्रेस दोपहर 2:55 बजे, कानपुर प्रतापगढ़ इंटरसिटी शाम 7:35 बजे माेहनलालगंज स्टेशन पहुंचेगी.'

मंडल रेल प्रबंधक



उन्होंने बताया कि लखनऊ-प्रयागराज गंगा गोमती एक्सप्रेस शाम 6:45 बजे, प्रयागराज संगम लखनऊ इंटरसिटी शाम 6:35 बजे, टनकपुर-सिगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस शाम 4:40 बजे और देहरादून-बनारस जनता एक्सप्रेस सुबह 8:30 बजे मोहनलालगंज स्टेशन पहुंचेगी. सीनियर डीसीएम का कहना है कि 'इन ट्रेनों के संचालन से श्रद्धालुओं को राधा स्वामी सत्संग आश्रम तक पहुंचने में काफी सहूलियत मिलेगी.'

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि 'वाराणसी जंक्शन के कैंट रेलवे स्टेशन पर 15 अक्तूबर तक यार्ड री-मॉडलिंग का काम चलेगा. इस दौरान काशी और शिवपुर रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरने वाली 10 ट्रेनें छह से 15 अक्तूबर तक वाराणसी जं. के बजाए सभी ट्रेनें दोनों दिशाओं से काशी और शिवपुर रेलवे स्टेशनों पर पांच मिनट के लिए ठहरेंगी.

ट्रेनों का ठहराव (फाइल फोटो)



दोनों ओर से होगा इन ट्रेनों का ठहराव

- 12317/12318 कोलकाता-अमृतसर जंक्शन-कोलकाता अकाल तख्त एक्सप्रेस
- 22317/22318 अपडाउन सियालदह-जम्मूतवी-सियालदह हमसफर एक्सप्रेस
- 14259/14260 गया जं.-लखनऊ-गया जं एकात्मता एक्सप्रेस (वाया प्रतापगढ़)
- 14261/14262 गया जं.-लखनऊ-गया जं एकात्मता एक्सप्रेस (वाया सुलतानपुर)
- 13151/13152 कोलकाता-जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस
- 12391/12392 राजगीर–नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 12325/12326 अपडाउन कोलकाता-नंगल डैम-नंगल डैम गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 19051/19052 वलसाड-मुजफ्फरपुर जं.-वलसाड श्रमिक एक्सप्रेस
- 13307/13308 धनबाद जं.-फिरोजपुर छावनी जं.-धनबाद जं. गंगा सतलज एक्सप्रेस
- 15623/15624 कामाख्या-भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस


ट्रेनों का ठहराव (फाइल फोटो)

कल दून एक्सप्रेस होगी निरस्त :उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि 'सात अक्टूबर को लखनऊ से गुजरने वाली देहरादून एक्सप्रेस, विभूति एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी. ट्रेन 13009 हावड़ा-योग नगरी और वापसी में ट्रेन नंबर 13010 योग नगरी ऋषिकेश -हावड़ा जंक्शन दून एक्स्प्रेस सात अक्तूबर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.'


एक मिनट के लिए ठहरेंगी 12 एक्सप्रेस ट्रेनें

मरुधर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द : पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि 'पश्चिम मध्य रेलवे के जोधपुर मंडल के फुलेरा-डेगाना रेलखंड पर स्थित फुलेरा-गोविन्दी मारवाड़ स्टेशनों के बीच दोहरीकरण पैच का काम कराया जाएगा. इसके चलते 29 अक्तूबर से तीन नंबर तक मरुधर एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनों का निरस्तीकरण और मार्ग परिवर्तन रहेगा.'

यह भी पढ़ें : Stone Pelting on Intercity Express : जयपुर से उदयपुर आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस पर पथराव, एसी कोच का टूटा कांच, सहमे यात्री

यह भी पढ़ें : Bengaluru Metro Derail: ग्रीन लाइन पर बेपटरी हुई नम्मा मेट्रो ट्रेन, रेल सेवा बाधित, लोग परेशान

Last Updated : Oct 5, 2023, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details