लखनऊ: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी वैन, सभासद के बेटे की मौत, आठ घायल - वैन अनियंत्रित होकर खाई में गिरी
उत्तर प्रदेश की राजधानी में एनएच 24 पर देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में सभासद के बेटे की मौत हो गई जबकि वैन में सवार 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
सड़क हादसे में सभासद के बेटे की मौत, आठ घायल
लखनऊ: जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 24 सीतापुर रोड पर देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि वैन में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल होने वालों में महिलाएं भी हैं. सभी घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जहां पर दो महिलाओं की हालत नाजुक बताई जा रही है.
- सीतापुर रोड पर साढ़ामऊ स्थित नरेशन ब्लू के निकट भीषण सड़क हादसा हो गया.
- लखनऊ से इटौंजा की ओर जा रही तेज रफ्तार वैन अनियंत्रित होकर पलटते-पलटते गहरी खाई में जा गिरी.
- देर रात हुए इस भीषण हादसे में सभासद के बेटे फैजल (कार चालक) की मौके पर मौत हो गई.
- कार में सवार रहीस अहमद, तहमीना, फातिमा, अली अहमद, सैफुद्दीन, सलेमन, शोएब, नाजिया, आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एबुलेंस से ट्रामा सेंटर भेजा. ट्रामा में दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है.