लखनऊ: राजधानी के सुशांत गोल्फ मे जमीन विवाद को लेकर परिवार के लोगों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे चले. मारपीट में 55 वर्षीय लालाराम यादव की मौत हो गई, वहीं लालाराम का बेटा पंकज ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है.
लखनऊ: जमीन के विवाद में दो परिवारों में मारपीट, एक की मौत - दो गुटों में जमकर मारपीट
राजधानी लखनऊ में दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में एक परिवार के शख्स की मौत हो गई, वहीं गंभीर रूप से घायल युवक को ट्रॉमा सेंटर भर्ती किया गया है. मामले में पुलिस ने 5 नामजद में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जमीन विवाद में पिता की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल
मामला थाना सुशांत गोल्फ सिटी के चौधरी खेड़ा गांव का है. गंभीर रूप से घायल 55 वर्षीय लालाराम की इलाज के दौरान मौत हो गई. लालाराम के भाई राजकुमार ने देर रात 5 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर कराई, जिसमें धनीराम व धनीराम की पत्नी, मुन्नू, अनुज समेत युवराज पर मुकदमा दर्ज हुआ. पुलिस ने नामजद आरोपियों में मुन्नू, अनुज और युवराज को गिरफ्तार कर लिया है.