उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः डिफेंस एक्सपो में सेना का शौर्य देखने पहुंचे करीब एक लाख लोग

लखनऊ में आयोजित डिफेंस एक्सपो के तीसरे दिन सेना के शौर्य और ताकत को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा. सेना की ताकत जानने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के लोग डिफेंस एक्सपो में शामिल हुए.

सेना के शौर्य और ताकत देखने पहुंचे एक लाख लोग
सेना के शौर्य और ताकत देखने पहुंचे एक लाख लोग

By

Published : Feb 7, 2020, 2:43 PM IST

Updated : Feb 7, 2020, 5:38 PM IST

लखनऊः राजधानी लखनऊ में आयोजित डिफेंस एक्सपो के तीसरे दिन सेना के शौर्य और ताकत को देखने के लिए दोपहर 1:00 बजे तक एक लाख लोगों ने विभिन्न पवेलियन में एंट्री कर ली और विभिन्न रक्षा उपकरणों के सेल्फी खींचते हुए नजर आए. इन 1 लाख लोगों में सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग, स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं और तमाम प्रोफेशनल्स भी सेना की ताकत जानने के लिए डिफेंस एक्सपो में शामिल हुए.

सेना के शौर्य और ताकत देखने पहुंचे एक लाख लोग.
ईटीवी भारत ने डिफेंस एक्सपो में आए तमाम लोगों से बात की. इसपर लोगों ने कहा कि भारत की सैन्य शक्ति की ताकत देखने और उसे एहसास करने और अपनी सेना पर हमें गर्व है. ऐसे डिफेंस एक्सपो जैसे आयोजन लगातार होते रहने चाहिए.एबीवीपी के प्रान्त संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने कहा कि डिफेंस एक्सपो में आने का अच्छा अनुभव हुआ है और हर भारतवासी को अच्छा अनुभव होना चाहिए. हमारे देश में मेक इन इंडिया के तहत निर्मित देसी हथियारों की आज प्रदर्शनी लगी है. हमारा सीना गर्व से चौड़ा है और सेना का जो गौरव है, उसे हम सबको देखने का मौका मिला है. स्वदेशी निर्मित हथियारों की हसीना तीनों सेनाओं के कौशल को देखने का हम सबको मौका मिल रहा है और यह हमारे लिए गौरव के क्षण है.एबीवीपी के अखिल भारतीय प्रकाशन एवं प्रशिक्षण प्रमुख मनोजकांत मिश्रा ने बताया कि यह डिफेंस एक्सपो लखनऊ में हो रहा है. यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है. भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है. बहुत जल्द भारत तीन प्रमुख देशों की कतार में शामिल होने वाला है. इसके लिए सरकार को बहुत-बहुत साधुवाद. सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार ने कहा कि भारत हमेशा से शस्त्र और शास्त्र वाला देश रहा है. डिफेंस एक्सपो का आयोजन बहुत अच्छा हुआ है. भारत विश्व गुरु बनने वाला है. हम शस्त्र और शास्त्र में दुनिया का मार्गदर्शन करेंगे.नगर निगम के ओएसडी अभिमन्यु सिंह ने कहा कि हमें अपनी सेना पर बहुत गर्व है. भारतीय सेना की तरफ से अत्याधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई है. ऐसे आयोजन लगातार होते रहने चाहिए.
Last Updated : Feb 7, 2020, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details