लखनऊ:राजधानी के कान्हा उपवन में छोटी दीपावली के अवसर पर एक लाख गोबर के दीये जलाने का उद्देश्य है. अयोध्या में दीपावली का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस वर्ष 5 लाख 51 हजार दीपक भी जलाए जाएंगे. निश्चित रूप से राजधानी लखनऊ भी भगवान श्री लक्ष्मण जी की नगरी है. इसलिए इस बार लक्ष्मण की नगरी में भी दीपावली का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. इस अवसर पर राजधानी में एक लाख गोबर के दीयों को जलाकर दीपोत्सवको मनाया जाएगा.
500 महिलाएं कर रहीं तैयारी
लखनऊ के झूलेलाल वाटिका में मनाई जाने वाली ऐतिहासिक दीपावली के लिए जिन दीपों को जलाया जाएगा, उन्हें 500 महिलाएं तैयार कर रही हैं. इससे इन महिलाओं को रोजगार भी मिल रहा है. साथ ही शहर के प्रमुख बाजारों में इनके द्वारा बनाए गए दीपक बिक्री क्रय केंद्र भी खोले जा रहे हैं. वर्तमान आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए दीपों को सोशल मीडिया जैसे ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से मार्केटिंग भी की जा रही है.
दीपोत्सव 2020: 1 लाख गोबर के दीयों से रोशन होगा लखनऊ का कान्हा उपवन - लखनऊ झूलेलाल वाटिका
यूपी की राजधानी लखनऊ में दीपोत्सव-2020 पर कान्हा उपवन में गाय के गोबर से बने एक लाख दीये जलाए जाएंगे. इसका उद्देश्य दीपावली के त्यौहार पर पर्यावरण को सुरक्षित कर हर्षोल्लास का संदेश देना है.
इस नंबर पर करें ऑर्डर
यह दीप ऑनलाइन बिक्री के लिए भी उपलब्ध हैं. इसके लिए नगर निगम के कंट्रोल रूम नंबर 522 230 7783 पर ऑर्डर भी किए जा सकते हैं. नगर आयुक्त अजय द्विवेदी, महापौर संयुक्ता भाटिया सहित बड़ी संख्या में अधिकारियों ने बुधवार को इसका निरीक्षण किया.
बताते चलें की राजधानी लखनऊ में झूलेलाल वाटिका में छोटी दीपावली के अवसर पर एक लाख गाय के गोबर के दीये जलाने को लेकर लोगों में काफी उत्साह भी है. इस पर्व पर काफी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे.