लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार शादी अनुदान योजना के माध्यम से निर्धन और गरीब परिवार की बेटियों के विवाह के लिए परिजनों को आर्थिक सहायता मुहैया कराती है. सरकार की इस योजना के अंतर्गत बेटी की शादी के लिए 20 हजार रुपए की मदद दी जा रही है. इसमें पैसा सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जा रहा है. ताकि परिजनों को विभाग के चक्कर न लगाने पड़ें.
एक लाख आवेदकों ने उठाया योजना का लाभ
विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार 2019-2020 में एक लाख आवेदक शादी अनुदान योजना का लाभ ले चुके हैं. साथ ही वर्ष 2020-21 में कुल धनराशि 150000 लाख में से 4585.80 लाख का बजट माह दिसम्बर, 2020 तक शासन की तरफ से उपलब्ध कराया जा चुका है. वर्ष 2020-21 में 28 दिसम्बर 2020 तक कुल 43782 लाभार्थियों के आवेदनों को उपजिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारियों के स्तर से ऑनलाइन स्वीकृत किया जा चुका है. जिसमें से पीएफएमएस पोर्टल से 40689 लाभार्थियों के आवेदनों को वेरीफाई किया गया है. जिलों ने 28 दिसम्बर 2020 तक कुल 10217 लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे अनुदान की धनराशि पीएफएमएस और ई-कुबेर के माध्यम से भेजी है. इसमें 2043.40 लाख रुपये खर्च किये जा चुके हैं. वर्ष 2019-20 में शादी अनुदान योजना में उपलब्ध बजट 20 हजार लाख रुपए से कुल एक लाख लाभार्थियों को अनुदानित किया गया है.