उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में एक दिन में सर्वाधिक 1 लाख 62 हजार कोरोना सैम्पलों की हुई जांच: ACS अमित मोहन प्रसाद - new corona cases in up

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में कोरोना के 3 हजार 946 नए केस मिले हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यूपी में अब तक एक दिन में सर्वाधिक 1 लाख 62 हजार कोरोना सैंपलों की जांच हुई है.

acs amit mohan prasad
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद.

By

Published : Oct 2, 2020, 8:12 PM IST

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है. प्रदेश में कल एक दिन में अब तक का सर्वाधिक कुल 1 लाख 62 हजार 212 सैम्पल की जांच की गई. प्रदेश में अब तक कुल 1 करोड़ 4 लाख 26 हजार 42 सैम्पलों की जांच की गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 हजार 946 नए मामले सामने आए हैं.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 3 लाख 51 हजार 966 लोग पूर्णतया उपचारित होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 86.47 हो गया. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 49 हजार 112 कोरोना के एक्टिव मामले है. होम आइसोलेशन में 22 हजार 987 लोग हैं.

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 3 हजार 656 लोग इलाज करा रहे हैं. प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1 लाख 28 हजार 604 क्षेत्रों में 3 लाख 96 हजार 629 सर्विलांस टीमों के माध्यम से 2 करोड़ 58 लाख 52 हजार 662 घरों के 12 करोड़ 81 लाख 38 हजार 151 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में पूल टेस्ट के अन्तर्गत कल 4,006 पूल की जांच की गई, जिसमें 3 हजार 515 पूल 5-5 सैम्पल के और 491 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गई.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से कल 2 हजार 564 लोगों ने घर बैठे चिकित्सकीय सलाह प्राप्त की. अब तक कुल ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से 1 लाख 13 हजार 323 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details